
राहुल गांधी पर लगी राजनीतिक आदतन अपराधी की मुहर: वीडी शर्मा
'न्यायालय ने भी मुहर लगा दी है कि राहुल गांधी इस देश के एक गैर जिम्मेदार व्यक्ति हैं'
शर्मा ने संवाददताओं से चर्चा के दौरान कहा कि राहुल गांधी लगातार देश को बदनाम करने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं। उनका हमेशा यह प्रयास रहता है कि दूसरे देशों में जाकर कैसे भारत का अपमान किया जा सकता है।
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को आज एक अदालत की ओर से सुनाई गई सजा के मामले में भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी पर राजनीतिक आदतन अपराधी होने की मुहर लग गई है।
वीडी शर्मा ने संवाददताओं से चर्चा के दौरान कहा कि राहुल गांधी लगातार देश को बदनाम करने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं। उनका हमेशा यह प्रयास रहता है कि दूसरे देशों में जाकर कैसे भारत का अपमान किया जा सकता है। उन पर आज देश में राजनीतिक आदतन अपराधी की मुहर लगी है।
वीडी शर्मा ने कहा कि ये मजाक नहीं कि इतने बड़े दल का नेता रोज झूठ और अनाप-शनाप बोलता है। बार-बार आगाह करने के बाद भी वे वही काम करते हैं, जो अपराध की श्रेणी में आता है। न्यायालय ने भी मुहर लगा दी है कि राहुल गांधी इस देश के एक गैर जिम्मेदार व्यक्ति हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List