
असर खबर का :15 को नोटिस जारी, दो हजार जुर्माना वसूला
शहर की सूरत बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई
सार्वजनिक स्थानों पर विज्ञापन चस्पा कर शहर की सूरत बिगाड़ने का मुद्दा दैनिक नवज्योति ने उठाया था। समाचार पत्र में 25 मार्च के अंक में पेज चार पर ‘विज्ञापन चस्पा कर बिगाड़ रहे शहर की सूरत’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। इसके बाद नगर निगम के अधिकारी हरकत में आए। उन्होंने अवकाश के बावजूद शहर की सूरत बिगाड़ने वालों को नोटिस जारी किए और उनसे जुर्माना भी वसूल किया।
कोटा । सार्वजनिक स्थानों पर विज्ञापन पोस्टर व पम्पलेट चस्पा कर शहर की सूरत बिगाड़ने वालों के खिलाफ नगर निगम ने शनिवार को कार्रवाई की है। जिसमें 15 संस्थाओं को नोटिस जारी किए और 2 हजार रुपए जुर्माना भी वसूल किया। नगर निगम कोटा दक्षिण के उपायुक्त राजेश डागा ने बताया कि दक्षिण निगम क्षेत्र में संपत्ति निरूपित करने वाली संस्थाओं व प्रतिष्ठानों द्वारा शहर में जगह-जगह दीवारों व फ्लाईओवर और पिलरों पर अपने संस्थान के पोस्टर लगाकर गंदा किया जा रहा है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश राजस्व अनुभाग को दिए। शनिवार को अवकाश के बावजूद राजस्व निरीक्षक ललित सिंह ने कार्रवाई की। जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर विज्ञापन लगाने वाली की फोटोग्राफी करवाई गई। जिसके आधार पर 15 संस्थाओं को नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही संस्थाओं से लगभग 2 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल कर निगम कोष में जमा करायी गई है। उपायुक्त डागा ने बताया कि निगम के राजस्व अनभाग ने पूर्व में भी इस तरह की कार्रवाई की है। जिसमें नोटिस देने व जुर्माना वसूल किया गया है।
दैनिक नवज्योति ने उठाया था मुददा
गौरतलब है कि सार्वजनिक स्थानों पर विज्ञापन चस्पा कर शहर की सूरत बिगाड़ने का मुद्दा दैनिक नव’योति ने उठाया था। समाचार पत्र में 25 मार्च के अंक में पेज चार पर ‘विज्ञापन चस्पा कर बिगाड़ रहे शहर की सूरत’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। इसके बाद नगर निगम के अधिकारी हरकत में आए। उन्होंने अवकाश के बावजूद शहर की सूरत बिगाड़ने वालों को नोटिस जारी किए और उनसे जुर्माना भी वसूल किया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List