नई टेक्नोलॉजी को कृषि क्षेत्र से जोड़ने की जरुरत: अग्रवाल

विकसित तकनीकों की वकालत

नई टेक्नोलॉजी को कृषि क्षेत्र से जोड़ने की जरुरत: अग्रवाल

अग्रवाल ने कहा कि ड्रोन और कृत्रिम मेधा ऐसी दो भविष्योन्मुख तकनीक हैं, जो कृषि क्षेत्र में क्रांति ला सकती हैं।

नई दिल्ली। धानुका समूह के चेयरमैन आर जी अग्रवाल ने फसलों की पैदावार बढ़ाने, लागत कम करने और किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए ड्रोन तथा कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) जैसी विकसित तकनीकों को कृषि क्षेत्र का अभिन्न हिस्सा बनाने की जोरदार वकालत की है। अग्रवाल ने कहा कि ड्रोन और कृत्रिम मेधा ऐसी दो भविष्योन्मुख तकनीक हैं, जो कृषि क्षेत्र में क्रांति ला सकती हैं। उन्होंने कहा कि हम डीजीसीए द्वारा कृषि एवं छिड़काव सेवाओं के लिए स्वीकृत ड्रोन की आपूर्ति भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में कीटाणुनाशक दवाओं के छिड़काव और अन्य गतिविधियों में ड्रोनों का उपयोग पहले से ही हो रहा है, लेकिन सरकार और निजी क्षेत्र की भागीदारी के माध्यम से उनके उपयोग को वृहद स्तर पर बढ़ावा दिया जा सकता है। ड्रोन और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के क्रियान्वयन से किसान वैश्विक बाजार की स्पर्धा का विश्वास के साथ सामना करने के साथ-साथ खेती-बाड़ी की कार्य-कुशलता को भी सुधार पायेगा। अग्रवाल ने कहा कि ये तकनीकें फसल की बीमारियों की पहचान और कीट-पतंगों के हमले का पूर्वानुमान करने के साथ साथ खाद के कुशल उपयोग और जल प्रबंधन में भी सहायक हो सकती हैं। इन तकनीकों की सहायता से किसान तात्कालिक आंकड़ों (रियल टाइम डाटा) के बलबूते विवेकपूर्ण निर्णय लेकर फसल की बेहतर योजना बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि धानुका समूह तकनीक संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और एक ड्रोन निर्माण करने वाली कंपनी में निवेश भी किया है। 

खेती में सही गुणवत्ता के इनपुट के उपयोग और बिल पर ही खरीदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कंपनी कई अभियान चला रही है। इन्हीं प्रयासों के तहत धानुका एग्रीटेक ने हरियाणा के पलवल में किसानों के लिए एक अत्याधुनिक अनुसंधान एवं ट्रेनिंग केंद्र  भी शुरू किया है। तकनीक तक पहुंच की आवश्यकता को रेखांकित और किसानों के लिए ‘तकनीक के अधिकार’ की वकालत करते हुए उन्होंने कहा  ‘‘हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि आधुनिक संयंत्र और तकनीकियां उन्हें उनकी सामर्थ्य के अंदर उपलब्ध हों। अग्रवाल ने कहा कि किसान आधुनिक संयंत्र और तकनीकों का कुशलता से दोहन कर जलवायु परिवर्तन की चुनौती का सामना कर पायेंगे। इससे किसान अभिनव समाधानों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उाने के साथ-साथ अपनी खेती-बाड़ी का प्रभावी तरीके से प्रबंधन कर पायेंगे। आधुनिक तकनीक और खेती में सही गुणता के इनपुट का उपयोग कीट-पतंगों के हमले की चुनौती का सामना करने में किसानों के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। ड्रोन और कृत्रिम मेधा फसल वृद्धि को प्रभावित करने वाले मौसम पद्धतियां, मिट्टी का नमी स्तर और अन्य महत्वपूर्ण कारकों पर तात्कालिक आंकड़ें उपलब्ध करा सकते हैं। इन आंकड़ों के आधार पर किसान उचित निर्णय लेने में सक्षम होंगे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर मोदी ने राजस्थान की जनता से की दोगुनी ठगी : गहलोत पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर मोदी ने राजस्थान की जनता से की दोगुनी ठगी : गहलोत
गहलोत ने कहा है कि पिछले 6 महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें करीब 21 प्रतिशत कम...
भाजपा सदस्यता अभियान : भाजपा कार्यकर्ता आज से घर-घर जाएंगे, सीएम रहेंगे सांगानेर
कश्मीर में आतंकवाद को जमीन में कई फुट नीचे दबा देंगे: अमित शाह
सगा भाई ही निकला चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Rajasthan NEET UG-2024: राज्य स्तरीय रिवाइज्ड द्वितीय राउण्ड काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका, ऑनलाइन होगी प्रक्रिया
चीन में बढ़ी मांग, पाकिस्तान में गधों की कीमतों में आया उछाल
आमेर महल के शीश महल की तर्ज पर दिया जा रहा लुक, इस सीजन का पहला फेरा 25 सितंबर से