ऑडी कार लूटकर 10 लाख की फिरौती लेने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

क करोड़ रुपए की कार बरामद की है

ऑडी कार लूटकर 10 लाख की फिरौती लेने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

मामला दर्ज होने के बाद थानाप्रभारी विष्णु खत्री के नेतृत्व में एसआई संग्राम सिंह, कांस्टेबल राजेश चौधरी, मुनेश और गजानंद की टीम बनाई गई। 

जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने दिल्ली के प्रॉपर्टी व्यापारी की ऑडी कार लूटकर 10 लाख की फिरोती लेने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई एक करोड़ रुपए की कार बरामद की है। आरोपीयों में जगदीश मीना, कमल सिंह और भीम सिंह शामिल हैं। डीसीपी इस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि इस संबंध में 11 मार्च को दिल्ली निवासी व्यापारी ने रिपोर्ट दी थी। मामला दर्ज होने के बाद थानाप्रभारी विष्णु खत्री के नेतृत्व में एसआई संग्राम सिंह, कांस्टेबल राजेश चौधरी, मुनेश और गजानंद की टीम बनाई गई। 

टीम ने तीनों आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी यादव ने बताया कि आरोपी जगदीश व परिवादी साथ में प्रॉपर्टी का काम करते थे। जगदीश ने कारोबारी को सस्ती भूमि दिलवाने का झांसा देकर जयपुर बुलाया। इसके बाद प्रोपर्टी दिखाने के लिए परिवादी को अपने साथ ले गया और साथ आई महिला को वापस दिल्ली भेज दिया। इस दौरान आरोपी जगदीश व इसके साथ परिवादी को बस्सी स्थित फार्म हाउस पर ले गए। यहां उसे बंधक बनाकर मारपीट की और कार लूटकर छोड़ने के लिए दस लाख रुपए फिरौती वसूल ली। 

Tags: arrested

Post Comment

Comment List

Latest News