
पिंकसिटी के बाजारों में गुलाबी रौनक
गोल्ड-सिल्वर मार्केट 20% बढ़ा
शुक्रवार को शाम दो हजार रुपए के नोट बंद करने के आदेश के बाद शनिवार को मार्केट में खरीदारी की रौनक बढ़ गई। तीस सितम्बर2023 तक दो हजार रुपए के नोट बैंक ब्रांच में जमा करवाए जा सकते है।
ब्यूरो/नवज्योति,जयपुर। सोने-चांदी के गहने, तेल-घी के पीपे, फर्नीचर, होम अप्लायसेंज, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और मोबाइल की बिक्री में इजाफा हुआ। शनिवार को जयपुर के बाजारों में बड़ी खरीदारी में नई चमक दिखी। शुक्रवार को शाम दो हजार रुपए के नोट बंद करने के आदेश के बाद शनिवार को मार्केट में खरीदारी की रौनक बढ़ गई। तीस सितम्बर2023 तक दो हजार रुपए के नोट बैंक ब्रांच में जमा करवाए जा सकते है।
गोल्ड-सिल्वर मार्केट 20% बढ़ा
घरेलू महिलाओं की एक दो लाख रुपए की बचत को खर्च करने के लिए सोने-चांदी के गहनों की खरीद की गई। बैंक की लाइनों की परेशानी से निजात पाने के लिए खरीदारी पर अधिक जोर दिया गया।
-कैलाश मित्तल, अध्यक्ष, सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर
होलसेल मार्केट में तेजी
घी -तेल के टिन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, होम अप्लायसेंज आदि की बिक्री में बढ़ोतरी रही। मार्केट में अन्य दिनों की तुलना में नकदी का प्रवाह बढ़ा। जयपुर के थोक बाजारों में खरीदारों की रौनक रही।
-सुभाष गोयल, अध्यक्ष, जयपुर व्यापार महासंघ
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comment List