
महिला कबड्डी लीग का प्रथम संस्करण 16 जून से दुबई में
ब्रांड एम्बेसडर गोविन्दा ने जयपुर पहुंच कर खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया
गोविन्दा ने कहा कि ग्रामीण अंचल में खेलने वाली खिलाड़ियों को इस तरह का प्लेटफॉर्म मिलना काफी लाभदायक होगा। जो लड़कियां गांव में अपने हुनर दिखाती है वह अब दूसरे देश में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेगी।
जयपुर। नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिला कबड्डी लीग का प्रथम संस्करण दुबई के शबाब अल अहली स्पोर्ट्स क्लब में 16 जून से 27 जून तक आयोजित किया जाएगा। लीग के ब्रांड एम्बेसडर बॉलीवुड अभिनेता गोविन्दा ने गुरुवार को जयपुर पहुंचकर प्रोमो शूट करवा महिला कबड्डी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। गोविन्दा ने कहा कि ग्रामीण अंचल में खेलने वाली खिलाड़ियों को इस तरह का प्लेटफॉर्म मिलना काफी लाभदायक होगा। जो लड़कियां गांव में अपने हुनर दिखाती है वह अब दूसरे देश में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेगी। खेल के प्रति महिला खिलाड़ियों के जुनून को देखते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह लीग मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि एक फिल्म में उन्होंने भी महिला बनकर कबड्डी खेली थी। उन्हें काफी अच्छा लगा था।
8 टीमें, खेलेगी 31 मैच: महिला कबड्डी लीग के सीईओ प्रदीप नेहरा के अनुसार 8 टीमें 12 दिन में 31 मैच खेल चैंपियन बनने के लिए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। नेहरा के अनुसार विजेता को एक करोड़ और ट्रॉफी व उपविजेता को 51 लाख रुपये की इनामी राशि व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List