कोल्ड ड्रिंक लेने निकली दो बहनों के मिले शव, जताई हत्या की आशंका

चामू से गायब हुई दो नाबालिग बहनों के शव नहर में मिले

कोल्ड ड्रिंक लेने निकली दो बहनों के मिले शव, जताई हत्या की आशंका

बालेसर क्षेत्र के चामू गांव से 24 मई को गायब हुई दो नाबालिग बहनों के शव नहर में मिले जिसका पुलिस एवं परिजनों की उपस्थिति में बालेसर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए।

जोधपुर। बालेसर क्षेत्र के चामू गांव से 24 मई को गायब हुई दो नाबालिग बहनों के शव नहर में मिले जिसका पुलिस एवं परिजनों की उपस्थिति में बालेसर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए। वही मृतक बहनों के पिता मनोहर लाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नवाज खान को मौके पर रिपोर्ट देकर हत्या का आरोप लगाया।                   

गौरतलब है कि दोनों मृतका के पिता द्वारा गुरुवार को पुलिस थाना चामू में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी गुरुवार को ही प्रियंका का शव नहर में मिला वही संगीता का शव शुक्रवार को उसी नहर में मिला दोनों केशव बालेसर में पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखे गए पुलिस उप अधीक्षक राजू राम चौधरी थानाधिकारी चामू दीप सिंह भाटी बालेसर थाना अधिकारी सवाई सिंह महाबार एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नवाज खान एवं परिजनों की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए।                               

 

Tags: murder

Post Comment

Comment List

Latest News