पतंजलि फूड्स की कुल आय 31,821.45 करोड़ रुपए 

पीएफएल का मजबूत वित्तीय प्रदर्शन

पतंजलि फूड्स की कुल आय 31,821.45 करोड़ रुपए 

वित्त वर्ष 2023 में कुल आय 31,821.45 करोड़ रु. रही, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 24,284.38 करोड़ रु. थी। वित्त वर्ष 2023 में पीबीटी मार्जिन 9.7% बढ़कर 1,178.96 करोड़ रु. हो गया।

हरिद्वार। पतंजलि फूड्स लिमिटेड (पीएफएल) ने वित्त वर्ष 2023 के लिए अपने वार्षिक परिणाम घोषित कर दिए हैं।  निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 6 रु. प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। पतंजलि फूड्स लिमिटेड (पीएफएल) ने वित्त वर्ष 2023 में मजबूत व्यवसाय और वित्तीय प्रदर्शन जारी रखा। वित्त वर्ष 2023 में कुल आय 31,821.45 करोड़ रु. रही, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 24,284.38 करोड़ रु. थी। वित्त वर्ष 2023 में पीबीटी मार्जिन 9.7% बढ़कर 1,178.96 करोड़ रु. हो गया, जो वित्त वर्ष 2022 में 1,074.38 करोड़ रु. था। कुल राजस्व में एफएमसीजी कारोबार का हिस्सा वित्त वर्ष 2022 में 1,683.24 करोड़ रु. के मुकाबले तेजी से बढ़कर 6,218.08 करोड़ रु. हो गया और पिछले वर्ष के 6.95% के मुकाबले कुल राजस्व का 19.72% तक पहुंच गया। कंपनी प्रीमियमाइजेशन रेंज की पेशकश और कई चैनलों में वितरण का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करती है, जो खाद्य पदार्थ व्यवसाय के राजस्व और लाभप्रदता में परिलक्षित होती है। खाद्य व्यवसाय का एबिट्डा वित्त वर्ष 2023 में 1,136.60 करोड़ रु. (खाद्य राजस्व) का 18.28% रहा, जबकि वित्त वर्ष 2022 में यह 189.04 करोड़ रु. (खाद्य राजस्व का 11.23%) था। मुनाफे की गुणवत्ता और स्थिरता में सुधार के उद्देश्य के अनुरूप एफएमसीजी व्यवसाय ने कंपनी के समग्र ईबीआईटीडीए में 72% का योगदान दिया। कंपनी ने मात्रा के लिहाज से खाद्य तेल कारोबार में 21% की वृद्धि के साथ 1.91 मिलियन मीट्रिक टन की क्वांटम वृद्धि हासिल की और वित्त वर्ष 2022 में 1.63 मिलियन टन और 22,882.76 करोड़ रु. के राजस्व के मुकाबले 25,634.45 करोड़ रु. का राजस्व हासिल किया। वॉल्यूम में वृद्धि विस्तारित वितरण पहुंच और उपभोक्ताओं के लिए बेहतर पेशकश के कारण हासिल की गई थी। 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव के आसपास चुनौतियों के बावजूद वित्त वर्ष 2023 में तेल कारोबार पर एबिट्डा मार्जिन 230.26 करोड़ रु. रहा। कंपनी का फोकस प्रमुख बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भौगोलिक रूप से विस्तार करना है। कंपनी ने वर्ष के दौरान 33 देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करके 530.80 करोड़ रु. का निर्यात कारोबार हासिल किया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत