रिटेलर्स मीट में ऑटोमोटिव ल्युब्रिकेंट रेंज की लांच 

फिल्टर की शुरुआत की है

रिटेलर्स मीट में ऑटोमोटिव ल्युब्रिकेंट रेंज की लांच 

शहर के आसपास के पचास से अधिक रिटेलर्स ने मीट में भाग लिया। कंपनी ने जेके ल्युब के रूप में ल्युब्रिकेंट और फिल्टर की शुरुआत की है।

जयपुर। रिटेलर्स मीट में जेके ल्युब्रिकेंट ने ऑटोमोटिव ल्युब्रिकेंट रेंज लांच की गई। इसमें फिल्टर और ग्रीस की भी नई रेंज शामिल है। मीट के दौरान कंपनी के मैनेजर धर्मेंद्र तिवारी, अरुण लांडे और सहायक मैनेजर आकाश गुप्ता, बाजार प्रतिनिधी अनिल शर्मा और ऑथोराइज्ड डिस्ट्रीब्युटर ऑटो जंक्शन के मनीष पोद्दार मौजूद रहे। 

शहर के आसपास के पचास से अधिक रिटेलर्स ने मीट में भाग लिया। कंपनी ने जेके ल्युब के रूप में ल्युब्रिकेंट और फिल्टर की शुरुआत की है। ऑटो जंक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मनीष पोद्दार ने बताया कि कंपनी के प्रॉडक्ट रेंज तेजी से राजस्थान के मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ क्वालिटी के बल पर बना रही है। 

Tags: meet

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News