आदिपुरूष ने वर्ल्डवाइड 450 करोड़ की कमाई की
फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हुयी है
भूषण कुमार निर्मित और ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सैनन, देवदत्त गजानन नागे, सोनल चौहान, वत्सल सेठ आदि प्रमुख भूमिका में हैं।
मुंबई। दक्षिण भारतीय स्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरूष ने वर्ल्डवाइड 450 करोड़ की कमाई कर ली है। भूषण कुमार निर्मित और ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सैनन, देवदत्त गजानन नागे, सोनल चौहान, वत्सल सेठ आदि प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति माता सीता, सैफ अली खान लंकेश और सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में हैं।। फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हुयी है।
फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। कई कलाकारों ने भी फिल्म के प्रति अपनी निराशा व्यक्त की है। फिल्म आदुपुरूष के डायलॉग्स को लेकर विवाद हुआ , हालांकि बाद में डायलॉग्स में बदलाव किये गये। फिल्म आदिपुरूष को वर्ल्डवाइड करीब 10000 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। आदिपुरुष वर्ल्डवाइड काफी अच्छा बिजनेस कर रही है। आदिपुरूष ने वर्ल्डवाइड 450 करोड़ की कमाई कर ली है।
Comment List