मोदी सरकार तीनों कृषि कानूनों को करे निरस्त : बादल
शिरोमणि अकाली दल सदैव किसानों के साथ रहा है। आगे भी किसानों के साथ रहेगी। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान एवं सांसद सुखबीर बादल ने कहा कि बादल मोगा में कुछ देर के लिये रूके।
मोगा। शिरोमणि अकाली दल सदैव किसानों के साथ रहा है। आगे भी किसानों के साथ रहेगी। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान एवं सांसद सुखबीर बादल ने कहा कि बादल मोगा में कुछ देर के लिये रूके। उन्होंने कहा कि अकाली दल ने पिछले छह माह से दिल्ली बार्डर पर धरना देने वाले किसानों को खुलकर समर्थन दिया और आंदोलन के दौरान कई किसानों की मौत भी हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि वह किसानों की मांग मंजूर करे। उन्हें पूरा भरोसा है कि अंतत: किसानों की तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग पूरी होगी।
बादल ने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार समय पर कोविड महामारी को राकने के लिये पुख्ता व्यवस्था करती, तो लोगों की जान नहीं जाती। चार माह पहले बाहरी देशों ने मोदी सरकार को कोविड की दूसरी लहर के बारे में चेताया था और ठोस फैसले करने को कहा था। शिअद प्रधान ने मोदी सरकार से तीन कृषि कानून वापस लेने की मांग दोहराते हुये कहा कि यदि यह कानून वापस नहीं लिये, तो किसान दिल्ली को घेर लेंगे और अपनी मांग पूरी होने तक डटे रहेंगे।
Comment List