रक्षाबंधन पर पति और ननद ने भाई के घर जाने से रोका, नदी में कूदने चली गई महिला
राखी के दिन पुलिस ने निभाई अपनी जिम्मेदारी
महिला ने पति पर उसके साथ मारपीट तथा परेशान करने का आरोप लगाया है।
कोटा। नयापुरा पुलिस ने बुधवार को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए राखी के दिन एक विवाहिता को चंबल पुलिया से नदी में कूदने से बचाया और उसे थाने लेकर आ गई। पुलिस इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि आरके पुरम थाना क्षेत्र निवासी एक महिला की शादी 2 साल पूर्व हुई थी । शादी के बाद से उसके पति ,सास ,ससुर ननद ताने देते थे तथा परेशान करते थे। विवाहित राखी पर अपने पीहर भाइयों को राखी बांधने जाना चाहती थी लेकिन उसके पति ने जाने से मना कर दिया और उसकी ननदों ने भी नहीं जाने दिया और ताने सुनाएं। इस पर महिला घर से निकल गई और आत्महत्या करने के लिए चंबल पुलिया से नीचे नदी में कूदने का प्रयास कर रही थी तभी वहां पहले से मौजूद नयापुरा थाना के कांस्टेबल अशोक कुमार ने उसको देखा और आत्महत्या करने से रोका तथा समझाइश कर थाने लेकर आए। महिला से समझाइश की जा रही है । महिला ने पति पर उसके साथ मारपीट तथा परेशान करने का आरोप लगाया है । मामले में नयापुरा पुलिस जांच कर रही है।
Comment List