फिजिक्सवाला कोचिंग के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कमरे में हैंगिग डिवाइस था तो छात्र कुंडे से लटका
प्रति माह दो छात्र दे रहे जान, अब तक 19 ने की आत्महत्या
फिजिक्सवाला से कोचिंग कर रहे बिहार के वैशाली निवासी नाबालिग छात्र ने शुक्रवार को हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली
कोटा। फिजिक्सवाला से कोचिंग कर रहे बिहार के वैशाली निवासी नाबालिग छात्र ने शुक्रवार को हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र हॉस्टल में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। शिक्षा नगरी में कोचिंग छात्रों की मौत के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जनवरी से दिसम्बर तक के बारह माह में 24 छात्रों की मौत हो चुकी है। इस प्रकार प्रतिमाह दो स्टूडेंट मौत को गले लगा रहे हैं। डिप्टी एसपी लोकेन्द्र पालीवाल ने बताया कि कोचिंग छात्र फिजिक्सवाला कोचिंग से जेईई की तैयारी कर रहा था। पिछले सात-आठ महीने से कोटा स्थित वेलकम रेजीडेंसी रोड नंबर पांच में अकेला रह रहा था। कोचिंग छात्र के कमरा नहीं खोलने पर वार्डन ने देखा तो वह शव फंदे पर लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे फंदे से नीचे उतारा और एमबीएस अस्पताल लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना कर दी है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
12 माह में 24 छात्रों की मौत
शिक्षा नगरी में जनवरी 24 से लेकर 20 दिसम्बर के मध्य 12 माह में 24 छात्रों की मौत हो चुकी है। इनमें से 19 कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या की हैं जब कि पांच स्टूडेंट की मौत संदिग्ध बताई गई है। कोचिंग नगरी में प्रतिमाह दो कोचिंग स्टूडेंट मौत को गले लगा रहे हैं।
11 बजे तक नहीं उठा तो वार्डन ने देखा
पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वार्डन ने बताया कि छात्र शुक्रवार को 11 बजे तक नहीं उठा तब दसके कमरे झांक कर देखा। छात्र कमरे के कुंडे पर फंदा लगाकर लटक रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।
इनका कहना है
मामले में फिजिक्सवाला के रीजनल हैड दिनेश कुमार जैन को फोन किया लेकिन रिसीव नहीं किया। इसके बाद वाट्सएप पर मैसेज दिया गया और उन्होंने चेक किया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया।
Comment List