पुलिया पर पलटा अनियंत्रित सीएनजी टैंकर, नशे की हालत में ड्राइवर गिरफ्तार

प्राथमिक चिकित्सा के बाद गिरफ्तार कर लिया

पुलिया पर पलटा अनियंत्रित सीएनजी टैंकर, नशे की हालत में ड्राइवर गिरफ्तार

ड्राइवर राजेंद्र नाथ नशे की हालत में था और गलत दिशा में वाहन चला रहा था, जिससे अन्य लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी।

जयपुर। चौमूं के रामपुरा पुलिया पर रात एक बड़ा हादसा हुआ जब एक सीएनजी टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही चौमूं पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पुलिया को खाली करवा कर यातायात को डाइवर्ट किया। हादसे के दौरान टैंकर का ड्राइवर वाहन के भीतर फंस गया था। इस दौरान कांस्टेबल पूर्ण ने साहस का परिचय देते हुए शीशा तोड़कर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने ड्राइवर को प्राथमिक चिकित्सा के बाद गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि ड्राइवर राजेंद्र नाथ नशे की हालत में था और गलत दिशा में वाहन चला रहा था, जिससे अन्य लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी।

पुलिस ने देर रात इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और घटनास्थल की गहन जांच की। हादसे की जांच चौमूं थानाधिकारी को सौंपी गई है और इस पर एडिशनल एसपी आलोक सिंगल द्वारा सुपरविजन किया जाएगा। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में विस्तृत अनुसंधान किया जाएगा, ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। इस घटना ने सड़क सुरक्षा और नशे में ड्राइविंग के खतरों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों और ड्राइवर की अनियमितता की विस्तृत जांच की जाएगी। साथ ही जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

 

Tags: arrested

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली विधानसभा का चुनाव अच्छाई और बुराई की लड़ाई : यह केवल चुनाव नहीं, धर्म युद्ध, आतिशी बोलीं - आज का दिन परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर  दिल्ली विधानसभा का चुनाव अच्छाई और बुराई की लड़ाई : यह केवल चुनाव नहीं, धर्म युद्ध, आतिशी बोलीं - आज का दिन परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर 
यह काम और गुंडागर्दी की लड़ाई है। मेरी सभी दिल्ली वासियों से अपील है कि अपना वोट डालें। काम के...
पूर्ण विद्युतीकरण की राह पर भारतीय रेल
ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के कलाम गूंजे
कैंडलविक को 8 विकेट से हरा अरावली एकेडमी सेमीफाइनल में
दिल्ली को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए उन्हें चुने जिन्होंने किया काम : ईवीएम पर बटन दबाने से पहले सोचे कि ठगने वालों को आपकी कितनी चिंता, खड़गे की लोगों से हकदार को वोट डालने की अपील
राजस्थान ने कयाकिंग में स्वर्ण व साइक्लिंग में जीता रजत पदक, रजत चौहान तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में 
ऑपरेशन साइबर शील्ड : 2 करोड़ रुपए के चोरी के मोबाइल मालिकों को दे रही पुलिस, अब तक 35 लोगों को वापस किए मोबाइल