पुलिया पर पलटा अनियंत्रित सीएनजी टैंकर, नशे की हालत में ड्राइवर गिरफ्तार
प्राथमिक चिकित्सा के बाद गिरफ्तार कर लिया
ड्राइवर राजेंद्र नाथ नशे की हालत में था और गलत दिशा में वाहन चला रहा था, जिससे अन्य लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी।
जयपुर। चौमूं के रामपुरा पुलिया पर रात एक बड़ा हादसा हुआ जब एक सीएनजी टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही चौमूं पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पुलिया को खाली करवा कर यातायात को डाइवर्ट किया। हादसे के दौरान टैंकर का ड्राइवर वाहन के भीतर फंस गया था। इस दौरान कांस्टेबल पूर्ण ने साहस का परिचय देते हुए शीशा तोड़कर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने ड्राइवर को प्राथमिक चिकित्सा के बाद गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि ड्राइवर राजेंद्र नाथ नशे की हालत में था और गलत दिशा में वाहन चला रहा था, जिससे अन्य लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी।
पुलिस ने देर रात इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और घटनास्थल की गहन जांच की। हादसे की जांच चौमूं थानाधिकारी को सौंपी गई है और इस पर एडिशनल एसपी आलोक सिंगल द्वारा सुपरविजन किया जाएगा। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में विस्तृत अनुसंधान किया जाएगा, ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। इस घटना ने सड़क सुरक्षा और नशे में ड्राइविंग के खतरों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों और ड्राइवर की अनियमितता की विस्तृत जांच की जाएगी। साथ ही जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Comment List