सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई : 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, ताश के पत्ते और 12,160 रुपए की नकदी जब्त
डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने यह जानकारी दी
। पुलिस ने उनके पास से ताश के पत्ते और 12160 रुपए की नकदी जब्त की है। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने यह जानकारी दी।
जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके पास से ताश के पत्ते और 12160 रुपए की नकदी जब्त की है। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने यह जानकारी दी।
तेजस्वनी ने बताया कि मालवीय नगर मॉडल टाउन के पास जुआ खेलते नरेश आसवानी (39) निवासी तेजस रेसीडेन्सी सुमेर नगर मानसरोवर, विकास जसवानी (39) मालवीय नगर, राजकुमार सहजवानी (40) निवासी मालवीय नगर, दीपक नारवानी (38) निवासी मालवीय, नरेश नारवानी (37) निवासी मालवीय नगर, संजय यादव (49) निवासी मालवीय नगर पुलिस थाना जवाहर सर्किल जयपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से ताश पत्ते जुआ की राशि जब्त की हैं।
Tags: arrested
Related Posts
Post Comment
Latest News
25 Feb 2025 13:14:24
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सरकार ने जानकारी दी कि सवाई माधोपुर के बहरावंडा खुर्द में प्राइमरी ट्रॉमा सेंटर स्थापित...
Comment List