भगोड़े मेहुल चोकसी को झटका, डोमिनिका में अवैध एंट्री मामले में कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

भगोड़े मेहुल चोकसी को झटका, डोमिनिका में अवैध एंट्री मामले में कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

डोमिनिका की जेल में बंद भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बड़ा झटका लगा है। डोमिनिका की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मेहुल चोकसी की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। चोकसी की ये जमानत अर्जी डोमिनिका में अवैध एंट्री को लेकर थी। कोर्ट के इस फैसले के बाद चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि वह मेहुल की जमानत के लिए ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

नई दिल्ली। डोमिनिका की जेल में बंद भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बड़ा झटका लगा है। डोमिनिका की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मेहुल चोकसी की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। चोकसी की ये जमानत अर्जी डोमिनिका में अवैध एंट्री को लेकर थी। कोर्ट के इस फैसले के बाद चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि वह मेहुल की जमानत के लिए ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। बता दें कि बीते दिनों मेहुल चोकसी एंटीगुआ से लापता होकर डोमिनिका में पकड़ा गया था। उसे अवैध रूप से कैबिरियाई देश में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि मेहुल चोकसी पर भारत में पंजाब नेशनल बैंक से साढ़े तेरह हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोपी है।

इससे पहले हाईकोर्ट ने बुधवार को चोकसी की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के दौरान उसे मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश करने का आदेश दिया था। चोकसी ने उपनी याचिका में कहा कि वह अवैध रूप से डोमिनिका में प्रवेश करने का दोषी नहीं है। उसने कहा है कि उसका अपहरण कर लिया गया था और पड़ोसी देश एंटीगुआ और बारबुडा से डोमिनिका लाया गया था। डोमिनिका न्यूज ऑनलाइन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पीठासीन मजिस्ट्रेट कैंडिया कैरेट-जॉर्ज ने अपने आदेश में अभियोजक का पक्ष लिया और कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वह आश्वस्त नहीं है कि चोकसी अपने मुकदमे में भाग लेने के लिए डोमिनिका में रहेगा। रोसेउ मजिस्ट्रेट कोर्ट में चोकसी की जमानत याचिका खारिज हो गई तथा मामले को 14 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
  

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित