भगोड़े मेहुल चोकसी को झटका, डोमिनिका में अवैध एंट्री मामले में कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

भगोड़े मेहुल चोकसी को झटका, डोमिनिका में अवैध एंट्री मामले में कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

डोमिनिका की जेल में बंद भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बड़ा झटका लगा है। डोमिनिका की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मेहुल चोकसी की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। चोकसी की ये जमानत अर्जी डोमिनिका में अवैध एंट्री को लेकर थी। कोर्ट के इस फैसले के बाद चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि वह मेहुल की जमानत के लिए ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

नई दिल्ली। डोमिनिका की जेल में बंद भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बड़ा झटका लगा है। डोमिनिका की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मेहुल चोकसी की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। चोकसी की ये जमानत अर्जी डोमिनिका में अवैध एंट्री को लेकर थी। कोर्ट के इस फैसले के बाद चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि वह मेहुल की जमानत के लिए ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। बता दें कि बीते दिनों मेहुल चोकसी एंटीगुआ से लापता होकर डोमिनिका में पकड़ा गया था। उसे अवैध रूप से कैबिरियाई देश में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि मेहुल चोकसी पर भारत में पंजाब नेशनल बैंक से साढ़े तेरह हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोपी है।

इससे पहले हाईकोर्ट ने बुधवार को चोकसी की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के दौरान उसे मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश करने का आदेश दिया था। चोकसी ने उपनी याचिका में कहा कि वह अवैध रूप से डोमिनिका में प्रवेश करने का दोषी नहीं है। उसने कहा है कि उसका अपहरण कर लिया गया था और पड़ोसी देश एंटीगुआ और बारबुडा से डोमिनिका लाया गया था। डोमिनिका न्यूज ऑनलाइन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पीठासीन मजिस्ट्रेट कैंडिया कैरेट-जॉर्ज ने अपने आदेश में अभियोजक का पक्ष लिया और कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वह आश्वस्त नहीं है कि चोकसी अपने मुकदमे में भाग लेने के लिए डोमिनिका में रहेगा। रोसेउ मजिस्ट्रेट कोर्ट में चोकसी की जमानत याचिका खारिज हो गई तथा मामले को 14 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
  

Post Comment

Comment List

Latest News

एक साल में भजनलाल सरकार ने हासिल की कई उपब्धियां, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट कर रचा इतिहास एक साल में भजनलाल सरकार ने हासिल की कई उपब्धियां, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट कर रचा इतिहास
राज्य में संतुलित और समावेशी क्षेत्रीय विकास, रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से गत आठ अक्टूबर को राजस्थान...
शहर में अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई, 27 बीघा भूमि पर बसाई जा रही कॉलोनियां ध्वस्त
जिला कलक्टर ने शुरू किया मिशन, एक महीने में 211 बंद राहें खुलीं
दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल
महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, करोड़ों रुपये अपनी छवि सुधारने में खर्च करेंगे नीतीश 
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित 
तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय