3.jpg)
नाबालिग साले ने जीजा पर किया चाकू से हमला
पति-पत्नी के बीच हुई थी मारपीट
मोहम्मद साकिब और उसकी पत्नी के बीच पिछले दो साल से अनबन चल रही है।
कोटा। दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक नाबालिग साले ने अपने जीजा पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि शिवपुरा निवासी मोहम्मद साकिब (24) पुत्र सहाबुद्दीन और उसकी पत्नी के बीच पिछले दो साल से अनबन चल रही है। साकिब और उसकी पत्नी के बीच सोमवार को झगड़ा व मारपीट हो गई। उसी समय बहन ने अपने पीहर फोन पर उसके साथ हुई मारपीट के बारे में जानकारी तो उसका नाबालिग छोटा भाई अपने अन्य साथियों के साथ आया और उसने अपने जीजा मोहम्मद साकिब पर चाकू से हमला किया और वह घायल हो गया। इसके बाद आरोपी साला भाग गया। मामले में पुलिस ने आरोपी साले सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घायल का एमबीएस में उपचार चल रहा है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List