
अन्नाद्रमुक ने भाजपा से नाता तोड़ा
राजग से अलग हुई अन्नाद्रमुक
अन्नाद्रमुक की एक आपातकालीन बैठक में एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर इस आशय का निर्णय लिया गया।
एजेंसी/चेन्नई। बढ़ती खींचतान और दरार के बीच तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी अन्नाद्रमुक ने सोमवार को भाजपा से अपना नाता तोड़ लिया और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बाहर भी हो गई। अन्नाद्रमुक की एक आपातकालीन बैठक में एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर इस आशय का निर्णय लिया गया। प्रस्ताव में कहा गया है कि भाजपा का राज्य नेतृत्व पिछले एक साल से द्रविड़ दिग्गज सीएन अन्नादुरई और अन्नाद्रमुक नेताओं एमजीआर एवं जे.जयललिता के खिलाफ अपमानजनक बयान दे रहा है तथा अन्नाद्रमुक की नीतियों की आलोचना कर रहा है।
भाजपा ने महासम्मेलन को कमतर आंकने की बात कही
इसके अलावा, भाजपा राज्य नेतृत्व ने 20 अगस्त को मदुरै में अन्नाद्रमुक की ओर से आयोजित महासम्मेलन को कमतर आंकने की बात कही थी और पलानीस्वामी, जो विपक्ष के नेता हैं और दो करोड़ अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं, की भी आलोचनात्मक टिप्पणी की थी। इससे अन्नाद्रमुक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी है।
कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां
प्रस्ताव पारित होने के तुरंत बाद, अन्नाद्रमुक के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में जमा हो गए और उन्होंने पटाखे फोड़कर तथा मिठाइयां बांटकर इसका जश्न मनाया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List