एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने ‘स्वदेश बैंकिंग’ का किया अनावरण

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने ‘स्वदेश बैंकिंग’ का किया अनावरण

स्वदेश बैंकिंग वर्टिकल को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) हर व्यक्ति और व्यवसाय तक उपयोगी और किफायती फाइनेंशियल प्रोडक्ट और सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की साथ ही किसानों, स्व-रोजगार कर्मियों व भारत में सूक्ष्म उद्यम के लिए 360.डिग्री व्यापक समाधान के साथ ग्रामीण और अर्धशहरी बाजारों की गहरी समझ का लाभ उठाने के लिए डिजाइन किया गया है।

एजेंसी/नवज्योति,मुंबई। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने ग्रामीण भारत में बैंकिंग में बदलाव लाने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए ‘स्वदेश बैंकिंग’ की शुरुआत की है। स्वदेश बैंकिंग वर्टिकल को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) हर व्यक्ति और व्यवसाय तक उपयोगी और किफायती फाइनेंशियल प्रोडक्ट और सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की साथ ही किसानों, स्व-रोजगार कर्मियों व भारत में सूक्ष्म उद्यम के लिए 360.डिग्री व्यापक समाधान के साथ ग्रामीण और अर्धशहरी बाजारों की गहरी समझ का लाभ उठाने के लिए डिजाइन किया गया है। ‘स्वदेश बैंकिंग’ की शुरुआत के साथ, एयू एसएफबी अपनी ग्रामीण शाखाओं, बैंकिंग आउटलेट्स, बैंकिंग संवाददाताओं, वित्तीय और डिजिटल समावेशन इकाई और लघु व सीमांत किसान (एसएमएफ) लेंडिंग यूनिट (लोन देने वाली इकाइयों) को एक ही छतरी और नेतृत्व के तहत व्यवस्थित करेगा, ताकि बैंक के ग्राहकों को लाभ मिल सके। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के फाउंडर और एमडी-सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं को समझने में अपने 28 साल के अनुभव के आधार पर, हमने अपनी कई तरह की पहल, कम्युनिटी इंटरेक्शन और वर्कशॉप के जरिए ग्रामीण परिवेश की गहरी समझ का प्रदर्शन किया है। इस प्रकार हमने साइकिल्स (चक्रों) के माध्यम से डिलिवर करते हुए एक वित्तीय समावेशन मॉडल स्थापित किया है जो स्केलेबल यानी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने वाला बिजनेस और सस्टेनेबल यानी टिकाऊ है। हमने अपने लंबे चौड़े विस्तार के उपयोग के जरिए और लोकल बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए बड़े इकोसिस्टम (पारिस्थितिकी तंत्र) के साथ सहयोग करके ग्रामीण ग्राहकों पर फोकस  बढ़ाने के लिए स्वदेश बैंकिंग को सावधानीपूर्वक तैयार किया है।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध