
कांग्रेस का PM मोदी पर निशाना, कहा- मोदी की असलियत तो उसी दिन सामने आ गई थी जब...
18 साल से एमपी में बीजेपी की सरकार और पीेएम के भाषण में 44 बार कांग्रेस का नाम: पवन खेड़ा
पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी ने सभा में कहा कि गहलोत सरकार ने कोई काम नहीं कराया। जबकि पीएम मोदी ने तो खुद ही इस बात का सर्टिफिकेट दिया था कि कोरोना काल में गहलोत सरकार ने सबसे बेहतर काम किया है।
नई दिल्ली। कांग्रेस ने पीएम मोदी की राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुई रैलियों को लेकर उन्हें निशाने पर लिया। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी की असलियत तो उस दिन ही सामने आ गई जब संसद में फिल्मी अभिनेत्रियां पहुंची थीं और देश की राष्ट्रपति वहां नहीं आई थी। खेड़ा ने कहा कि बीजेपी अपने सांसद बृजभूषण सिंह को बर्खास्त नहीं कर पाई और महिला अधिकारों की बात कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इसलिए ही कहते हैं कि आप जातिवादी हो। आप महिलाओं, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हैं।
पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी ने सभा में कहा कि गहलोत सरकार ने कोई काम नहीं कराया। जबकि पीएम मोदी ने तो खुद ही इस बात का सर्टिफिकेट दिया था कि कोरोना काल में गहलोत सरकार ने सबसे बेहतर काम किया है। खेड़ा ने कहा कि अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान में 250 कॉलेज बनवाए हैं। चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख रुपए का मुफ्त इलाज किया जा रहा है।
बीजेपी सरकार की उपलब्धियां ज़ीरों: पवन खेड़ा
खेड़ा ने पीएम मोदी की मध्य प्रदेश में हुई जनसभा पर कहा कि पीएम ने अपने 51 मिनट के भाषण में 44 बार कांग्रेस का नाम लिया। ये वैसा ही था जैसे साल 1966 में एक फिल्म आई थी- 'नींद हमारी, ख्वाब तुम्हारे'। खेड़ा ने कहा कि मध्य प्रदेश में 18 साल से बीजेपी की सरकार है और पीएम 44 बार कांग्रेस का नाम ले रहे हैं। इससे जाहिर है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार की उपलब्धियां ज़ीरों हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List