Baliya News: प्रेमी ने प्रेमिका के सामने खुद को मारी गोली
सोनू पहले से शादीशुदा था और एक युवती से करीब 8-9 माह से प्रेम संबंध चल रहा था
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में गाड़ी के अंदर प्रेमिका के सामने प्रेमी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में गाड़ी के अंदर प्रेमिका के सामने प्रेमी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस उपाधीक्षक वैभव पाण्डेय ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी सोनू (30) पहले से शादीशुदा था और उसके एक युवती से करीब 8-9 माह से प्रेम संबंध चल रहा था। सोनू के घर वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे, जिसको लेकर गुरुवार की मध्य रात्रि सोनू का उसके परिजनों से फोन पर झगड़ा हुआ था, जिस दौरान सोनू अपनी प्रेमिका के साथ जमुआ गोपालपुर इट भट्टे के पास अपनी स्कार्पियो गाड़ी में था।
उन्होंने बताया कि घर वालों से वीडियो कॉल पर झगड़े के बाद सोनू ने उत्तेजना में आकर अपने अवैध असलहे से खुद को गोली मार ली। घटना के बाद पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List