होण्डा ने लांच की नई गोल्ड विंग टूर बाइक
इलेक्ट्रोनिक्स के नए मानक स्थापित करती है
करीब 5 दशकों से होण्डा की दिग्गज टूरिंग मशीन ने दुनिया में लम्बी-दूरी की लक्री क्रूजिंग में विशेष बेंचमार्क स्थापित किए हैं।
नई दिल्ली। होण्डा इंडिया ने अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल गोल्ड विंग टूर बाइक को लांच किया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इसकी ग्रुरुराम में कीमत 39,20,000 रुपए है। करीब 5 दशकों से होण्डा की दिग्गज टूरिंग मशीन ने दुनिया में लम्बी-दूरी की लक्री क्रूजिंग में विशेष बेंचमार्क स्थापित किए हैं।
नई होण्डा गोल्ड विंग टूर जापान से सीबीयू (कम्पलीटली बिल्ट-अप) रूट के जरिए भारत पहुंचेगी और इसे एक्सक्लुजिव रूप से प्रीमियम बिगविंग टॉप लाईन डीलरशिप्स के माध्यम से बेचा जाएगा। होण्डा की प्रतिष्ठित गोल्ड विंग टूर आधुनिक स्टाइल, अनूठे सिलहूट के साथ इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रोनिक्स के नए मानक स्थापित करती है।
Comment List