
चीन में फिर कोरोना का कहर, चांगचुन शहर में लगाया लॉकडाउन
दिशा-निर्देश दिए गए है कि लोगों को घर पर ही रहना होगा।
कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से 90 लाख आबादी वाले चीन के चांगचुन शहर में लॉकडाउन लगाया गया है।
विश्वभर में कोरोना के केसों में गिरावट आई है। बात भारत की करे तो कोरोना मामलों में गिरावट आने के कारण सरकार ने छुट का दायरा बढ़ाया है। वहीं लोगों में भी कोरोना के प्रति गंभीरता कम नजर आ रही है। लेकिन इस बीच कोरोना से जुड़ी खबर चीन से है। चीन में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में तेजी से उछाल आया है। कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से 90 लाख आबादी वाले चीन के चांगचुन शहर में लॉकडाउन लगाया गया है।
लॉकडाउन लगाने के साथ ही स्थानीय लोगों को दिशा-निर्देश दिए गए है कि लोगों को घर पर ही रहना होगा। कोरोना संभावित लोगों को तीन दौर की जांच करवानी होगी। बढ़ते केसों के कारण गैर-आवश्यक व्यवसायों को बंद करने का फैसला लिया गया है। परिवहन पर भी पाबंदी लगाई गई है।
चीन में शुक्रवार को देश भर से 397 मामले दर्ज किए गए जो स्थानीय प्रसार की वजह से सामने आए थे. इनमें से 98 मामले जिलिन प्रांत से हैं, शहर में कोरोना के केवल दो मामलों का पता चला है. हालांकि प्रशासन ने हर उस जगह पर लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है जहां एक या एक से ज्यादा मामले सामने आते है।
Post Comment
Latest News

Comment List