राष्ट्रीय एकता दिवस पर रेलकर्मियों ने ली शपथ

‘रन फॉर यूनिटी’ का भी आयोजन हुआ

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रेलकर्मियों ने ली शपथ

अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर आधारित वृत्तचित्र का प्रदर्शन भी किया गया।

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पर मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक अमिताभ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की फोटो पर माल्यापर्ण किया एवं उपस्थित सभी रेलकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई। इसके साथ उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह में संगोष्ठी तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार एकता दिवस पर सुबह गणपति नगर रेलवे कॉलोनी जयपुर में एकता दौड़ ‘रन फॉर यूनिटी’ का भी आयोजन हुआ, जिसमें मण्डल रेल प्रबन्धक-जयपुर विकास पुरवार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर आधारित वृत्तचित्र का प्रदर्शन भी किया गया। केन्द्रीय चिकित्सालय जयपुर में भी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. रूचि जैन ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी एवं अस्पताल में उपस्थित सभी आगन्तुकों को एकता शपथ दिलवाई। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस.आर. बुनकर एवं डॉ. राम मटोरिया ने सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभी को अपने जीवन में प्रेरणा लेने के बारे में कहा। उत्तर पश्चिम रेलवे पर 30 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह में मंगलवार को प्रधान कार्यालय में सतर्कता जागरूकता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता हेमन्त प्रियदर्शी, अतिरिक्त महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधन ब्यूरो राजस्थान ने व्याख्यान दिया। 

डीआरएम जयपुर ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर देश की एकता की भावना का संवर्धन करने के लिए लौह पुरुष स्वर्गीय वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान अतुल्य रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के उद्देश्य से एक राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार ने झंडी दिखाकर कर किया। इस दौड़ में मंडल रेल प्रबंधक के साथ मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने को प्रेरित करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक की ओर से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मंडल कार्यालय में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। 

रोडवेज कर्मियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
राजस्थान रोडवेज के अधिकारियों-कर्मचारियों की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश की एकता अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ ली गई। रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) अनीता मीना ने कार्मिकों को सरदार वल्लभाई पटेल की 148वीं जयंति पर उनकी दूरदर्शिता एवं कार्यों को सम्भव बनाने एवं देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सर्मपण की शपथ दिलवाई। इस मौके पर मीना ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने में सरदार पटेल के योगदान को अहम बताते हुए उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प दिलवाया।

 

Read More द स्टोरी एंड द फिल्म विषय पर कार्यशाला 

Tags: oath

Post Comment

Comment List

Latest News

जनसांख्यिकीय अव्यवस्था के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं हैं: उपराष्ट्रपति जनसांख्यिकीय अव्यवस्था के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं हैं: उपराष्ट्रपति
लोकतंत्र में राजनीतिक अभेद्यता का किला बनती जा रही है जनसांख्यिकीय अव्यवस्था
कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए नियुक्त किए संयोजक, पर्यवेक्षक भी बनाए
महाराष्ट्र में हल्के वाहन टोल फ्री, प्रदेश में खस्ताहाल सड़कों पर भी हो रही पूरी वसूली 
शिक्षा विभाग ने पहले तबादलों के जारी किए आदेश, फिर किए निरस्त
जयपुर स्टेशन बना राजस्थान का पहला एनएसजी-1 स्टेशन
द स्टोरी एंड द फिल्म विषय पर कार्यशाला 
रेल मंत्री ने 'शेतकरी समृद्धि' विशेष किसान रेलगाड़ी का किया शुभारंभ