कांग्रेस के राज में एसएमएस में शव को कफन तक नसीब नहीं : अनुराग

सरकार ने पेपर माफियाओं को दी पनाह, 70 लाख युवाओं के भविष्य से खिलवाड़

कांग्रेस के राज में एसएमएस में शव को कफन तक नसीब नहीं : अनुराग

प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त है युवाओं और किसानों सहित महिलाओं में इस सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। काले कारनामों वाली लाल डायरी का पार्ट दो भी जनता के सामने आ गया है, लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री कहते हैं कि लाल डायरी में कुछ नहीं है।  

ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। केंद्रीय सूचना, प्रसारण और युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को जयपुर में हवामहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महंत बालमुकुंदाचार्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस सरकार को कानून व्यवस्था, तुष्टिकरण, महिला अत्याचार, पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मामले में घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई। आज प्रदेश में महिलाएं घर, बाजार, अस्पताल, खेत और सड़क पर कहीं भी सुरक्षित नहीं है। न्याय की गुहार लगाने पुलिस थानों में पहुंचने पर वहां भी रिश्वत के रूप में महिलाओं की अस्मत मांगी जा रही है। कांग्रेस प्रदेश की जनता को गारंटियों के नाम पर गुमराह करती है, जबकि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में शव ढकने के लिए कफन का कपड़ा तक नहीं है। इससे ज्यादा शर्मनाक क्या होगा। ठाकुर ने कहा कि पिछले पांच सालों में कांग्रेस की सरकार महिला अपराधों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हुई है। महिला अपराधों पर सवाल पूछने पर सदन में कांग्रेस के मंत्री राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताकर ठहाके लगाते हैं। बहन-बेटियों पर अत्याचार तब ही रुकेगा, जब यहां से कांग्रेस की विदाई होगी। भाजपा राज में हर बहन-बेटी को सुरक्षित वातावरण और सम्मान मिल सकता है। इसकी गारंटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है औैर मोदी की बात ही गारंटी है। राजस्थान में अपनी तिजोरी भरने के लिए कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों ने पेपर लीक माफियाओं को बढ़ावा दिया, जिससे प्रदेश के 70 लाख युवाओं का भविष्य चौपट हो गया। प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त है युवाओं और किसानों सहित महिलाओं में इस सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। काले कारनामों वाली लाल डायरी का पार्ट दो भी जनता के सामने आ गया है, लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री कहते हैं कि लाल डायरी में कुछ नहीं है।  

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके