
बीजेपी सरकार बनने पर तस्करों पर कार्रवाई की जाएगी: PM मोदी
पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जल जीवन मिशन में करोड़ों का घोटाला हुआ है। राजस्थान में लूट के लॉकर खुल रहे है।
पीलीबंगा। पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी सरकार बनने पर तस्करों पर कार्रवाई की जाएगी। गरीबों को लूटने वाले सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा कि जिनको कोई नहीं पूछता उनको मोदी पूछता भी है और पूजता भी है। बीजेपी ने गरीबों के जीवन को बदल दिया है। पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जल जीवन मिशन में करोड़ों का घोटाला हुआ है। राजस्थान में लूट के लॉकर खुल रहे है।
पीएम मोदी ने कहा कि नाम जपो, किरत करो और वंड छको ये सीख हमारे गुरुओं ने हमें दी है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र में भी यही भावना है। उन्होंने कहा कि शहरों में रेहड़ी, ठेले और पटरी पर काम करने वाले लोग भी स्वाभिमान के साथ जिएं, ये सोचने की फुर्सत पहले की सरकारों को थी ही नहीं। लेकिन आपके इस सेवक ने पीएम स्वनिधि योजना की मदद से आज ऐसे लाखों रेहड़ी-पटरी वाले लोगों के जीवन को बदला है। 2014 से पहले ईमानदारी से टैक्स भरने वालों का पैसा घोटालों में लूट लिया जाता था और गरीब मध्यम वर्ग के हाथ कुछ भी नहीं लगता था। यहां राजस्थान में बीते 5 वर्षों में जो हुआ है, इसकी पूरी कथा लाल डायरी में लिखी है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List