मुझे और गहलोत को गाली देने वाले मोदी झूठो के सरदार: खड़गे

मुझे और गहलोत को गाली देने वाले मोदी झूठो के सरदार: खड़गे

खरगे ने कहा, प्रधानमंत्री ने 15 लाख रुपए हर खाते में आने का वादा किया, दो करोड़ रोजगार का वादा किया, किसानों  की आय दो गुणा करने की वादा किया लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। इसीलिए मैं कहता हूं कि नरेंद्र मोदी झूठो के सरदार हैं।

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट होने का दावा करते हुए मोदी पर भी जमकर हमला बोला।
पीसीसी में खड़गे ने कहा कि हम वही बातें करते हैं जो पूरा कर सकते हैं। कोई भी कार्यक्रम हो जो वादे करते हैं उसे निभाते हैं। पिछले चुनाव की घोषणा पत्र के 90 फ़ीसदी वादे पूरे किए हैं। जब यूपीए सरकार के दौरान हम मनरेगा लेकर आये थे तक विपक्ष के साथ-साथ उसे वक्त के अर्थशास्त्रियों ने भी खूब टीका टिप्पणी थी की पैसा कहां लाएंगे लेकिन सोनिया गांधी और यूपीए सरकार ने मनरेगा लागू की और गांवो में लोगों को इसका फायदा मिला।  मोदी सरकार ने हमारा मजाक उड़ाते हुए मनरेगा को हमारी विफलता का स्मारक बताया। बाद में इसी योजना में सबसे ज्यादा रोजगार मिला। खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को झूठों का सरदार बताते हुए कहा कि मोदी मुझ पर उनके खिलाफ झूठ बोलने का आरोप लगाते हैं। मुझे और सीएम अशोक गहलोत को गालियां देते रहते है,इसलिए वो झूठो के सरदार हैं। खड़गे ने कहा कि राजस्थान में सरकार बनने के बाद जातिगत जनगणना कराकर रहेंगे।

खरगे ने कहा, प्रधानमंत्री ने 15 लाख रुपए हर खाते में आने का वादा किया, दो करोड़ रोजगार का वादा किया, किसानों  की आय दो गुणा करने की वादा किया लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। इसीलिए मैं कहता हूं कि नरेंद्र मोदी झूठो  के सरदार हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

पार्षदों को तोड़ने की कोशिश में भाजपा, ईडी से परेशान करने की दे रही है धमकी : आप पार्षदों को तोड़ने की कोशिश में भाजपा, ईडी से परेशान करने की दे रही है धमकी : आप
दूसरी राजनीति भाजपा के नेतृत्व में चल रही है। इस राजनीति में झूठ, फरेब, धोखाधड़ी, पार्टियों को तोड़ने और सांसद,...
विभाग की छवि को बनाएं सकारात्मक, पेंडेंसी खत्म कर कार्य में लाए तेजी : त्यागी
इज़रायल ने रॉकेट लाॅन्चरों से लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर किए हवाई हमले
इंडिया गेट पर राजस्थानी फूड काउन्टर का शुभारंभ
सेंचुरी में एक भी घड़ियाल नहीं, चिड़ियाघर में नजरबंद पड़े
चम्बल की पुलिया हो या बूंदी मेन रोड पीडब्ल्यूडी की सड़कें बारिश से जार जार
नेपाल ने राजस्व का 29 प्रतिशत हिस्सा ऋण चुकाने में किया खर्च : रिपोर्ट