मतदान कल, सभी तैयारियां पूरी
5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
199 विधानसभा क्षेत्रों में 2 लाख 74 हजार 846 कर्मचारी संपन्न कराएंगे मतदान
जयपुर। विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की 199 सीटों पर शनिवार को मतदान होगा। सभी जिलों में मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51 हजार 507 मतदान केन्द्रों पर पांच करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 18 से 30 आयु वर्ग के एक करोड़ 70 लाख 99 हजार 334 के युवा मतदाता मतदान करेंगे। इन युवाओं में में 18 से 19 आयु वर्ग के 22 लाख 61 हजार आठ नव मतदाता शामिल हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में कुल 36 हजार 101 स्थानों पर मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। कुल 10 हजार 501 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में और 41 हजार छह ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं। कुल 26 हजार 393 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग करवाई जाएगी। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी की जाएगी। प्रदेशभर में 65 हजार 277 बैलट यूनिट, 62 हजार 372 कंट्रोल यूनिट और 67 हजार 580 वीवीपैट मशीनें रिजर्व सहित मतदान कार्य में उपयोग ली जाएंगी।
6287 माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए छह हजार 287 माइक्रो आॅब्जर्वर और छह हजार 247 सेक्टर अधिकारी मय रिजर्व नियुक्त किए हैं। गुप्ता ने बताया कि दो लाख 74 हजार 846 मतदान कर्मी मतदान सम्पन्न कराएंगे। 7960 महिला मतदानकर्मी महिला प्रबन्धित मतदान केन्द्रों पर एवं 796 दिव्यांग मतदान कार्मिक दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्रों पर कमान संभालेंगे। सभी मतदान बूथों पर मतदान के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ लेते हुए वहां आने वाले दिव्यांगजन एवं 80 वर्ष की आयु के वरिष्ठ मतदाता अपना मत बिना किसी असुविधा के डाल सकते हैं।
Comment List