पति-बच्चों को छोड़ पाक गई अंजू लौटी भारत

वाघा बार्डर पर बीएसएफ कैम्प में रखा

पति-बच्चों को छोड़ पाक गई अंजू लौटी भारत

जिले के भिवाड़ी क्षेत्र से 4 माह पहले अपने बच्चों और पति को छोड़कर पाकिस्तान भागने वाली अंजू बुधवार को वापस भारत आ गई। अपने आपको अंजू बहुत खुश बता रही है।

अलवर। जिले के भिवाड़ी क्षेत्र से 4 माह पहले अपने बच्चों और पति को छोड़कर पाकिस्तान भागने वाली अंजू बुधवार को वापस भारत आ गई। अपने आपको अंजू बहुत खुश बता रही है। इसने पाकिस्तान में अपने सोशल मीडिया प्रेमी के साथ निकाह कर लिया था जो खूब वायरल हुआ।
35 वर्षीय अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर की सीमा की तरफ से भारत में दाखिल हुई। अंजू को फिलहाल बीएसएफ कैंप में रखा गया है। अंजू अलवर जिले के भिवाड़ी में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी। वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पैखतू में रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने गई है। पाकिस्तान में उनके प्री वेडिंग शूट और निकाह की फोटो और वीडियो सामने आए।

अंजू का यूं चढ़ा था प्रेम परवान
भिवाड़ी की आवासीय सोसाइटी में 4 साल से अरविंद कुमार परिवार के साथ किराए से रह रहे थे।  अंजू सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए दोस्त बने नसरुल्लाह से मिलने के लिए जुलाई में पाकिस्तान  पहुंच गई। अरविंद और उनके दो बच्चों को इसकी भनक तक नहीं लगी। 25 जुलाई को अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया था। वह अंजू से फातिमा बन गई। पाकिस्तान में 25 जुलाई को अंजू नसरुल्लाह के साथ कोर्ट पहुंची थी। इसी दिन अंजू ने इस्लाम धर्म कबूल किया और फातिमा बनकर नसरुल्लाह से निकाह कर लिया था। भिवाड़ी के एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि अंजू के आने के विषय में हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। पति ने अंजू के खिलाफ  मामला दर्ज करा रखा  है। अंजू के आने पर उसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

नेपाल ने राजस्व का 29 प्रतिशत हिस्सा ऋण चुकाने में किया खर्च : रिपोर्ट नेपाल ने राजस्व का 29 प्रतिशत हिस्सा ऋण चुकाने में किया खर्च : रिपोर्ट
दक्षिण एशियाई देश ने 2023-24 में विकास गतिविधियों के लिए पूंजीगत व्यय के रूप में 191.75 अरब आवंटित किये।         
पहली बारिश में उधड़ी सड़क, अब केवल गड्ढे
इसरो ने शुरू किया ईओएस-8 मिशन 
तुम्बाड ने री-रिलीज के बाद रचा इतिहास, बाॅक्स ऑफिस कमाई ने तोड़े रिकाॅर्ड
दो जिला क्रिकेट संघों के हुए चुनाव; प्रतापगढ़ में राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा खुद बने अध्यक्ष, अलवर में पूर्व मंत्री के बेटे हेमंत ने संभाली कमान
चीन ने अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक लॉन्च किए 6 नए उपग्रह
रामगढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी