पार्टी को वोट देने वाले मतदाताओं का आभार, पार्टी की हार वाले राज्यों में दोगुनी ताकत से वापस आएगी कांग्रेस : खड़गे
कांग्रेस दोगुनी ताकत के साथ वापसी करेगी
इन तीन राज्यों में हमारा प्रदर्शन निस्संदेह निराशाजनक रहा, लेकिन हमारा दृढ़ विश्वास है कि इन तीन राज्यों में मेहनत और दृढ़ निश्चय से हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे।
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने वाले मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि जिन राज्यों में पार्टी की हार हुई है। वहां कांग्रेस दोगुनी ताकत के साथ वापसी करेगी। खड़गे ने कहा कि तेलंगाना के लोगों को उनसे मिले जनादेश के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं उन सब मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हमें वोट दिया।
इन तीन राज्यों में हमारा प्रदर्शन निस्संदेह निराशाजनक रहा, लेकिन हमारा दृढ़ विश्वास है कि इन तीन राज्यों में मेहनत और दृढ़ निश्चय से हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने इन चारों राज्यों में पूरे बल के साथ और जोरदार तरीके से चुनाव में हिस्सा लिया। इसके लिए मैं अपने लाखों कार्यकर्ताओं के प्रयास का आभार व्यक्त करता हूं।
Comment List