TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन संसद सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित

TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन संसद सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित

तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन को आसन की अवेहलना करने और सदन में कार्यवाही के दौरान व्यवधान पैदा करने के लिए गुरूवार को संसद सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। 

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन को आसन की अवेहलना करने और सदन में कार्यवाही के दौरान व्यवधान पैदा करने के लिए गुरूवार को संसद सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। 

सभापति जगदीप धनखड़ ने नेता सदन पीयूष गोयल के ब्रायन को सदन में उनके असंयमित आचरण के लिए सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने के प्रस्ताव के पारित होते ही ब्रायन को तत्काल सदन से बाहर जाने का आदेश दिया और सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले भी इसी मुद्दे पर सदन की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित करनी पड़ी थी। बारह बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई धनखड़ ने कहा कि ब्रायन ने आसन के आदेश का उल्लंघन किया है और वह सदन में नारेबाजी कर रहे हैं । उनके इस आचरण को स्वीकार नहीं किया जा सकता और वह नियम 256 के तहत उनका नाम दोबारा पुकार रहे हैं।

नेता सदन पीयूष गोयल ने एक प्रस्ताव पेश कर कहा कि ब्रायन द्वारा आसन की अवेहलना किये जाने और कार्यवाही में व्यवधान पैदा करने के लिए उन्हें सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित किया जाता है।

Read More तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग

सभापति ने इस प्रस्ताव को सदन में रखा और सदन ने इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया। सभापति ने ब्रायन से सदन से बाहर जाने को कहा और प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की लेकिन ब्रायन ने उनके आदेश को अनसुना कर दिया। 

Read More उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके

 इस बीच विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। सभापति ने कहा कि सरकार प्रश्नों का जवाब देने के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए तैयार नहीं है । उन्होंने कहा कि इसका नुकसान विपक्ष को ही होगा क्योंकि वह सरकार से सवाल पूछने का मौका गंवा रहा है। विपक्षी सदस्यों के हंगामे को देखते हुए उन्होंने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 

Read More IIMC कैट का रिजल्ट किया घोषित, 14 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल किए हासिल

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके