IIMC कैट का रिजल्ट किया घोषित, 14 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल किए हासिल
पंजीकृत छात्रों में से 2.93 लाख विद्यार्थी रहे उपस्थित
भारतीय प्रबंधन संथान (आईआईएमसी) कलकत्ता ने कैट का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थी वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर जांच कर सकते है
नई दिल्ली। भारतीय प्रबंधन संथान (आईआईएमसी) कलकत्ता ने कैट का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थी वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर जांच कर सकते है। परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्रों में से 2.93 लाख विद्यार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा में 14 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए है।
पंजीकृत पात्र उम्मीदवारों में से श्रेणी-वार प्रतिशत इस प्रकार
सामान्य - 67.53%
ईडब्ल्यूएस - 4.80%
एनसी-ओबीसी - 16.91%
एससी - 8.51%
एसटी - 2.25%
पीडब्ल्यूडी (सभी श्रोणियों में) - 0.44%
उम्मीदवारों में से ब्रेकडाउन
सामान्य - 67.20%
ईडब्ल्यूएस - 5.09%
एनसी-ओबीसी - 17.5%
एससी - 8.08%
एसटी - 2.12%
पीडब्ल्यूडी (सभी श्रेणियों में) - 0.41%
Comment List