प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 538 नए संक्रमित, 23 लोगों की मौत, 10 हजार बचे एक्टिव केस

प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 538 नए संक्रमित, 23 लोगों की मौत, 10 हजार बचे एक्टिव केस

राजस्थान में कोरोना के गुरुवार को 538 नए रोगी सामने आए है। वहीं 23 लोगों की मौतें हुई है। प्रदेश में रिकवरी रेट अब तेजी से बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अब तक आए 9 लाख 48 हजार 562 संक्रमितों में से अब 98 फीसरी यानि 9 लाख 29 हजार 711 रिकवर हो गए हैं। एक्टिव केसों की संख्या अब केवल 10079 ही बची है।

नई दिल्ली। राजस्थान में कोरोना के गुरुवार को 538 नए रोगी सामने आए है। वहीं 23 लोगों की मौतें हुई है। प्रदेश में रिकवरी रेट अब तेजी से बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अब तक आए 9 लाख 48 हजार 562 संक्रमितों में से अब 98 फीसरी यानि 9 लाख 29 हजार 711 रिकवर हो गए हैं। एक्टिव केसों की संख्या अब केवल 10079 ही बची है। प्रदेश में गुरुवार को हर सौ जांच में एक के करीब 1.17 फीसदी संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 45980 लोगों ने कोरोना का टेस्ट कराया था। गुरुवार को आए नए रोगियों में सर्वाधिक जयपुर में 103 है। 26 जिलों में 25 या इससे कम नए रोगी है। 15 जिलों में तो 10 या इससे कम ही ही नए रोगी हैं। वहीं तीन जिलों चित्तौड़गढ़, बारां और जालोर में कोई नया रोगी सामने नहीं आया है। गुरुवार को हुई 23 मौतों में जोधपुर में 4 और उदयपुर में 3 है। जयपुर में दो लोगों की जान गई है।

किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 103, अलवर में 62, हनुमानगढ़ में 52, जोधपुर में 49, उदयपुर में 32, बीकानेर में 30, झुंझुनूं में 29, टोंक में 25, गंगानगर में 20, सिरोही में 16, बाड़मेर-सीकर में 14-14, अजमेर में 13, झालावाड़ में 12, जैसलमेर में 11, चूरू में 10, दौसा-नागौर-पाली में 6-6, बांसवाड़ा-भीलवाड़ा में 5-5, प्रतापगढ़ में 4, राजसमंद में 3, बूंदी-धौलपुर-डूंगरपुर-करौली में 2-2, सवाईमाधोपुर-भरतपुर-कोटा में 1-1 नए रोगी आए है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं