प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 538 नए संक्रमित, 23 लोगों की मौत, 10 हजार बचे एक्टिव केस
राजस्थान में कोरोना के गुरुवार को 538 नए रोगी सामने आए है। वहीं 23 लोगों की मौतें हुई है। प्रदेश में रिकवरी रेट अब तेजी से बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अब तक आए 9 लाख 48 हजार 562 संक्रमितों में से अब 98 फीसरी यानि 9 लाख 29 हजार 711 रिकवर हो गए हैं। एक्टिव केसों की संख्या अब केवल 10079 ही बची है।
नई दिल्ली। राजस्थान में कोरोना के गुरुवार को 538 नए रोगी सामने आए है। वहीं 23 लोगों की मौतें हुई है। प्रदेश में रिकवरी रेट अब तेजी से बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अब तक आए 9 लाख 48 हजार 562 संक्रमितों में से अब 98 फीसरी यानि 9 लाख 29 हजार 711 रिकवर हो गए हैं। एक्टिव केसों की संख्या अब केवल 10079 ही बची है। प्रदेश में गुरुवार को हर सौ जांच में एक के करीब 1.17 फीसदी संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 45980 लोगों ने कोरोना का टेस्ट कराया था। गुरुवार को आए नए रोगियों में सर्वाधिक जयपुर में 103 है। 26 जिलों में 25 या इससे कम नए रोगी है। 15 जिलों में तो 10 या इससे कम ही ही नए रोगी हैं। वहीं तीन जिलों चित्तौड़गढ़, बारां और जालोर में कोई नया रोगी सामने नहीं आया है। गुरुवार को हुई 23 मौतों में जोधपुर में 4 और उदयपुर में 3 है। जयपुर में दो लोगों की जान गई है।
किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 103, अलवर में 62, हनुमानगढ़ में 52, जोधपुर में 49, उदयपुर में 32, बीकानेर में 30, झुंझुनूं में 29, टोंक में 25, गंगानगर में 20, सिरोही में 16, बाड़मेर-सीकर में 14-14, अजमेर में 13, झालावाड़ में 12, जैसलमेर में 11, चूरू में 10, दौसा-नागौर-पाली में 6-6, बांसवाड़ा-भीलवाड़ा में 5-5, प्रतापगढ़ में 4, राजसमंद में 3, बूंदी-धौलपुर-डूंगरपुर-करौली में 2-2, सवाईमाधोपुर-भरतपुर-कोटा में 1-1 नए रोगी आए है।
Comment List