CRPF पोस्ट पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला की हुई पहचान,
महिला ने सीआरपीएफ बंकर में पेट्रोल बम फेंका था
बुरका पहने संदिग्ध ने सोपोर में 179 बटालियन के बंकर पर पेट्रोल बम फेंका।
जम्मू। कश्मीर पुलिस ने कहा कि कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बंकर में पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला की पहचान कर ली गई है। अधिकारियों ने कहा उत्तर कश्मीर के सोपोर उप जिले में महिला ने सीआरपीएफ बंकर में पेट्रोल बम फेंका था। सीआरपीएफ ने कहा कि बुरका पहने संदिग्ध ने सोपोर में 179 बटालियन के बंकर पर पेट्रोल बम फेंका। आरपीएफ अधिकारी ने कहा कि पेट्रोल बम मोर्चा के बाहर के परिधि में गिरा लेकिन किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि सोपोर के मुख्य चौक के पास बंकर की ओर महिला ने पेट्रोल बम फेंका और भाग गई। विस्फोट के तुरंत बाद सीआरपीएफ कर्मी बंकर से बाहर निकले और आग को बुझाया। पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि महिला की पहचान कर ली गई और हिरासत में लिया जाएगा।
Comment List