असर खबर का - सुभाष लाइब्रेरी में चालू हुआ बिजली कनेक्शन

लाइब्रेरी भी जल्द होगी शुरू

असर खबर का - सुभाष लाइब्रेरी में चालू हुआ बिजली कनेक्शन

दैनिक नवज्योति में समाचार प्रकाशित होने के बाद निगम अधिकारी हरकत में आए।

कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर क्षेत्र के भीमगंजमंडी स्थित सुभाष लायब्रेरी में बिजली कनेक्शन चालू कर दिया गया है। लायब्रेरी को भी शीघ्र ही चालू कर दिया जाएगा। नगर निगम कोटा उत्तर के अधिशाषी अभियंता(विद्युत) सचिन यादव ने बताया कि लायब्रेरी का बकाया 67 हजार रुपए का बिजली बिल जमा करवाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। इसकी पत्रावली चल रही है। शीघ्र ही बिजली विभाग को बिल का भुगतान कर दिया जाएगा। इस संबंध में बिजली कम्पनी को अंडर टेकिंग दी गई है। जिसके बाद निजी बिजली कम्पनी ने लायब्रेरी का कनेक् शन मीटर से जोड़कर बिजली चालू कर दी है। यादव ने बताया कि स्थानीय पार्षद निशा गौतम को भी इस संबंध में अवगत करवा दिया है। साथ ही उन्हें इस लायब्रेरी को शीघ्र ही चालू करवाने के लिए भी कहा गया है। साथ ही लायब्रेरी की घड़ी को भी सही करवाने की कार्यवाही की जाएगी। इधर पार्षद निशा गौतम का कहना है कि बिजली कनेक् शन तो चालू कर दिया है। बिल भी शीघ्र ही जमा हो जाएगा। लायब्रेरी को चालू किया जाएगा। उसके लिए महापौर मंजू मेहरा को बुलाकर मौका मुआयना कराया जाएगा। 

नवज्योति ने उठाया था मुद्दा
सुभाष लायब्रेरी में का बिजली बिल 67 हजार रुपए बकाया होने पर करीब एक साल से उसका कनेक्शन कटा होने का मुद्दा दैनिक नवज्योति ने उठाया था। समाचार पत्र में 12 फरवरी को पेज 6 पर करोड़ों खर्च, सुभाष लायब्रेरी की घड़ी में बज रही 12’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसमें बिजली कनेक् शन कटा होने की भी जानकारी दी थी। इस संबंध में स्थानीय पार्षद ने महापौर को ज्ञापन भी दिया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद निगम अधिकारी हरकत में आए। उन्होंने बिल जमा करवाने की कार्यवाही शुरू की। जिसके बाद बिजली कनेक् शन तो जुड़ गया और लायब्रेरी भी जल्दी ही चालू हो जाएगी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश