सुधांश पंत ने किया मनोचिकित्सालय का औचक निरीक्षण, समय पर आने के दिए निर्देश
करीब एक घंटे तक अस्पताल में मुख्य सचिव ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
ऐसे में अस्पताल अधीक्षक से सीएस ने पूरी जानकारी ली और अस्पताल की व्यवस्थाएं सही करने और समय पर चिकित्साकर्मियों को अस्पताल आने के निर्देश दिए।
जयपुर। मुख्य सचिव सुधांश पंत सुबह सेठी कॉलोनी स्थित मनोचिकित्सालय केन्द्र पहुंचे। पंत करीब 11 बजकर 15 मिनट पर अस्पताल अचानक पहुंचे। जैसे ही वे अस्पताल पहुंचे वहां चिकित्साकर्मियों में हड़कंप मच गया। करीब एक घंटे तक अस्पताल में मुख्य सचिव ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी इलाज, दवाइयों और सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। मुख्य सचिव के दौरे के दौरान कुछ चिकित्साकर्मी अस्पताल में उपस्थित नहीं थे, ऐसे में अस्पताल अधीक्षक से सीएस ने पूरी जानकारी ली और अस्पताल की व्यवस्थाएं सही करने और समय पर चिकित्साकर्मियों को अस्पताल आने के निर्देश दिए।
Tags: inspection
Related Posts
Post Comment
Latest News
भजनलाल शर्मा ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का किया अवलोकन, अधिकारियों को दिए निर्देश
12 Oct 2024 14:02:35
शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता संवर्धन व पर्यटकों की सुविधाओं में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए...
Comment List