कोटा होकर सूबेदारगंज-बांद्रा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेल में कुल 22 डिब्बे होंगे

कोटा होकर सूबेदारगंज-बांद्रा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनल-सूबेदारगंज के मध्य विशेष यात्री रेलगाड़ी को चलाने का निर्णय लिया गया है जिससे यात्रियों को भीड़ से राहत मिल सकेगी।

कोटा। रेल प्रशासन ने ग्रीष्मकालीन सत्र में कोटा होकर सूबेदारगंज-बांद्रा के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त यात्री भीड़ के निस्तारण करने के उद्देश्य से कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं बयाना होकर गाड़ी सं 04125.04126 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनल-सूबेदारगंज के मध्य विशेष यात्री रेलगाड़ी को चलाने का निर्णय लिया गया है जिससे यात्रियों को भीड़ से राहत मिल सकेगी।

सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 04125.04126 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनल-सूबेदारगंज के बीच विशेष यात्री रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में साप्ताहिक रूप में सूबेदारगंज से सोमवार को एवं बांद्रा टर्मिनल से मंगलवार, 26 फरवरी से 26 मार्च के बीच 5-5 फेरे चलेगी जो कोटा मण्डल के कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं बयाना स्टेशनों पर ठहराव गन्तव्य को जाएगी। इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 22 डिब्बे होंगे।

गाड़ी संख्या 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनल प्रत्येक सोमवार को अपने प्रारम्भिक स्टेशन सुबह 5.20 बजे प्रस्थान कर बयाना में दोपहर 2.40 बजे आगमन, गंगापुर सिटी दोपहर 3.35 बजे, सवाई माधोपुर शाम 4.23 बजे एवं कोटा 5.40 बजे आगमन होगा इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनल-सूबेदारगंज प्रत्येक मंगलवार अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 11 बजे प्रस्थान कर कोटा में अगले दिन रात 12.50 बजे, सवाई माधोपुर रात 2.40 बजे, गंगापुर सिटी 3.30 बजे एवं बयाना सुबह 5.03 बजे आगमन कर गन्तव्य को जायेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सूबेदारगंज-बांद्रा के बीच फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, इटावा, टूंडला, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, बलसाड, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रूकेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का -  सड़क के बीच खड़े 35 पोल को हटाने का काम शुरू असर खबर का - सड़क के बीच खड़े 35 पोल को हटाने का काम शुरू
दैनिक नवज्योति की मुहिम रंग लाई।
यहां नाम की ही प्रयोगशाला, लटका है बरसों से ताला
लड़कियों के अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस, पीछा करने पर निकले एलन कोचिंग व फिजिक्सवाला के स्टूडेंट्स
सस्ता गैस सिलेंडर पाने की दौड़ में कोटा अव्वल
अंतरराष्ट्रीय साजिश रोकने में असमर्थ अमित शाह को बाहर करें मोदी: कांग्रेस
राजस्थान के वन अधिकारी तरुण मीना ने असम में प्रशिक्षण में टॉप 3 मेडल लेकर प्रदेश का नाम किया रोशन
अरावली के सिर सजा राइजिंग क्रिकेट कप के फाइनल का ताज, अंश यादव ने खेली 78 रनों की शानदार पारी