असर खबर का - निगम ने करवाई मेन रोड की सफाई

एरोड्राम अंडरपास के दोनों तरफ की सड़क हुई साफ

असर खबर का - निगम ने करवाई मेन रोड की सफाई

नवज्योति में समाचार प्रकाशित होते ही निगम के अधिकारी हरकत में आए।

कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण की ओर से गुरुवार को एरोड्राम अंडरपास समेत अन्य मेन रोड की सफाई करवाई गई। जिससे सड़क पर कई दिन से लगा कचरे का ढेर साफ हो गया। नगर निगम कोटा दक्षिण के जन स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को दोपहर बाद मौके पर पहुंची और एरोड्राम चौराहा स्थित अंडरपास के दोनों तरफ की सड़क और नालियों में जमा कचरे को साफ किया। साफ करने के बाद उसे तुरंत वहां से टिपर में भरकर हटाया भी। सफाई कर्मचारियों ने घोड़े वाले बाबा चौराहे से लेकर धानमंडी के सामने से होते हुए सड़क के दोनों तरफ सफाई की।नगर निगम कोटा दक्षिण की स्वास्थ्य अधिकारी रिचा गौतम ने बताया कि दिन में ही सफाई कर्मचारी भेजकर एरोड्राम अंडरपास समेत अन्य मेन रोड की सफाई करवाई गई। साथ ही कर्मचारियों को मौके से कचरा तुरंत हटाने के भी निर्देश दिए गए। वरना कई बार कचरा गीला होने से वहीं छोड़ दिया जाता है। गौतम ने बताया कि पहले मेन रोड की सफाई यूआईटी करवा रहा था। अब यूआईटी ने कोटा दक्षिण क्षेत्र में एरोड्राम से कोटड़ी और एरोड्राम अ‍े अनंतपुरा तक की सड़क निगम को दी है। जिससे पहले जहां मेन रोड की सफाई के लिए 45 सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं। वहीं 30 और कर्मचारी बढ़ा दिए हैं। साथ ही तीन दिन से रोड स्वीपर मशीन से भी रात को सफाई करवाई जा रही है। गुरुवार रात को जवाहर नगर क्षेत्र में रोड स्वीपर से सफाई करवाई गई। 

नवज्योति ने किया था समाचार प्रकाशित
एरोड्राम अंडरपास की मेन रोड समेत शहर के अन्य मुख्य मार्गों पर सफाई नहीं होने और कचरे के ढेर लगे होने के बारे में दैनिक नव’योति में 22 फरवरी के अंक में समाचार प्रकाशित किया था। पेज 6 पर सफाई के दावों से परे हकीकत शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होते ही निगम के अधिकारी हरकत में आए। उन्होंने तुरंत स्वास्थ्य अधिकारी को मेन रोड की सफाई करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारी रिचा गौतम ने तुरंत मेन रोड की लेबर को भेजकर एरोड्राम अंडरपास समेत आस-पास के मेन रोड की सफाई करवाई। 

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश