Samsung लॉच करेगा स्मार्टफोन रिंग; हार्ट रेट और ब्लड ऑक्जीजन मॉनिटर जैसे कई फीचर से होगी लैस

स्मार्टफोन में ऐप के जरिए ट्रैक की जा सकेगी फिटनेस

Samsung लॉच करेगा स्मार्टफोन रिंग; हार्ट रेट और ब्लड ऑक्जीजन मॉनिटर जैसे कई फीचर से होगी लैस

सैमसंग ने अपनी पहली स्मार्टफोन रिंग लॉच करने की पुष्टि की है। दरअसल, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के ट्रेड शो में इस रिंग को लॉच करने की पुष्टि की है।

सैमसंग ने अपनी पहली स्मार्टफोन रिंग लॉच करने की पुष्टि की है। दरअसल, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के ट्रेड शो में इस रिंग को लॉच करने की पुष्टि की है। यह स्मार्ट रिंग हैल्थ फीचर से लैस होगी। इस स्मार्ट रिंग में 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्जीजन सेंसर, स्लीप मॉनिटरिंग ट्रैकर, बल्ड प्रेशर मॉनिटरिंग और कई आधुनिक फिटनेस ट्रैकिंग फीचर हो सकते है। यह रिंग स्मार्टफोन से आसानी से जुड़ सकती है जिसकी वजह से फिटनेस को मोबाइल में ट्रैक किया जा सकता है। 

स्मार्टवॉच जैसे होंगे फीचर
रिंग के हैल्थ से जुड़े फीचर से अंदाजा लगाया जा सकतता है कि रिंग में स्मार्टवॉच जैसे ही फीचर होंगे। इन फीचर्स से अब रिंग को ऐप के जरिए कनेक्ट करके आसानी से हैल्थ डाटा को स्टोर और व्यू किया जा सकेगा।

 

Post Comment

Comment List

Latest News