दुकान में हुई चोरी का पदार्फाश, दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी

दुकान में हुई चोरी का पदार्फाश, दो आरोपी गिरफ्तार

सुबह आकर दुकान खोली तो पाया कि पैसे और सामान चोरी हो गया है।

कोटा। जवाहर नगर पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र में स्थित गोबरिया बावड़ी में एक दुकान में हुई चोरी का पदार्फाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 21 फरवरी को फरियादी सीताराम सर्राफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि उसकी दुकान गोबरिया बावडी में स्थित है। वह रात 9:40 पर दुकान बंद करके गया था जब सुबह आकर दुकान खोली तो पाया कि दुकान का गल्ला खुला हुआ था और 1,85,000 रुपए भी गायब मिले। इसके अलावा सिगरेट, इलायची, काजू, केसर सहित करीब सवा लाख रुपए का समान चोरी हो गया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 380 भा. द. स में रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एडिशनल एसपी संजय गुप्ता के निर्देशन में टीम गठित की। सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर पता चला कि घटना को अनिल और विशाल ने अंजाम दिया था। उक्त दोनों आरोपियों की तलाश कर दोनों को डिटेन किया गया। दोनों आरोपियों ने घटना को अंजाम देना कबूल किया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

अनियंत्रित होकर गड्डे में गिरी कार, मां-बेटे की हुई मौत अनियंत्रित होकर गड्डे में गिरी कार, मां-बेटे की हुई मौत
राजस्थान में सवाई माधोपुर के बौंली थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 252 पर कार अनियंत्रित होकर गड्डे...
युवाओं को देर रात पकड़ने पर विपक्ष सरकार पर हमलावर, डोटासरा बोले- पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा ?
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट से पहले की 9 नई नीतियां जारी
ढ़ाई दिन के झोपड़े को संस्कृत महाविद्यालय घोषित करने की मांग
दरगाह शरीफ की सुरक्षा के लिये लगाये एटीएस के कमांडो
किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस का राज्यसभा में शोर शराबा, जगदीप धनखड़ ने दी सदस्यों का नाम इंगित करने की चेतावनी
कैंटर और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत, दो घायल