केन्द्र से मिले 504 करोड़ मुख्यमंत्री ने जताया आभार
नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता सर्वविदित हैं
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 280 करोड़ व केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से पोषण योजना के तहत 224 करोड़ राजस्थान के कल्याण के लिए आवंटित करने का निर्णय अभिनंदनीय है।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान के कल्याण के लिए 504 करोड़ की राशि आवंटित करने के निर्णय पर केन्द्र सरकार का आभार जताया है। सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको पोषण-उत्तम पोषण व विकसित भारत-स्वस्थ भारत की संकल्पना की सिद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता सर्वविदित हैं।
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 280 करोड़ व केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से पोषण योजना के तहत 224 करोड़ राजस्थान के कल्याण के लिए आवंटित करने का निर्णय अभिनंदनीय है। स्वस्थ-समृद्ध राजस्थान की संकल्पना को साकार करते हुए इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए प्रधानमंत्री और केन्द्रीय मंत्रियों का संपूर्ण राजस्थान परिवार की ओर से आत्मीय आभार।
Comment List