BJP 1st List : राजस्थान की 15 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान; ओम बिड़ला, गजेन्द्र सिंह, सीपी जोशी और पैरा खिलाड़ी झाझरिया को टिकट

मोदी सरकार के मंत्रियों की नहीं कटी टिकट

BJP 1st List : राजस्थान की 15 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान; ओम बिड़ला, गजेन्द्र सिंह, सीपी जोशी और पैरा खिलाड़ी झाझरिया को टिकट

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची जारी कर दी गई है। जिसमें कुल 195 उम्मीदवारों के नाम है। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों मेें से 15 सीटों की घोषणा आज कर दी गई।

जयपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची जारी कर दी गई है। जिसमें कुल 195 उम्मीदवारों के नाम है। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों मेें से 15 सीटों की घोषणा आज कर दी गई। इन सीटों में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को कोटा-बूंदी से उम्मीदवार बनाया गया हैं। 

इन सीटों का हुआ एलान
भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में 15 सीटों का एलान कर दिया गया है। इन प्रत्याशियों का नाम इस प्रकार है-

1.कोटा-बूंदी:- ओम बिड़ला
2. जोधपुर- गजेन्द सिंह शेखावत
3. बाड़मेर- कैलाश चौधरी
4.सीकर- स्वामी सुमेधानंद सरस्वती
5. अलवर- भूपेन्द्र यादव
6. नागौर- ज्योति मिर्धा
7. उदयपुर- बन्नालाल रावत
8. चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी
9. बीकानेर- अर्जुन राम मेघवाल
10. चुरू- देवेन्द्र झाझड़िया
11. झालावाड़-बारां- दुष्यंत सिंह
12. बांसवाड़ा- महेन्द्रजीत सिंह मालवीय
13. पाली- पीपी चौधरी
14. जालौर- लुंबा राम चौधरी
15. भरतपुर- रामस्वरूप कोली

इन सीटों पर हुआ है बदलाव
2019 के आम चुनाव में जीते कुछ सांसदों का भी टिकट काटा गया है। इन टिकट कटने वाले सांसदों में चुरू से राहुल कस्वां की टिकट कटी है। अलवर से सांसद रहे बालकनाथ ने 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव में तिजारा सीट से जीत हासिल की थी इसलिए उनकी सीट से भूपेन्द्र यादव को टिकट दिया गया है। नागौर से पिछली बार भाजपा, आरएलपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी थी उस सीट पर ज्योति मिर्धा को टिकट दिया है।

Read More भारत जोड़ो यात्रा ने हमें हिम्मत दी, हमारा हौसला बुलन्द किया : कांग्रेस

8 सीटों पर नहीं बदले प्रत्याशी
भाजपा की 15 सीटों में से 8 सीटों पर पिछली बार के सांसदों को ही टिकट दी गई है। इन सीटों में जोधपुर से गजेन्द्र सिंह शेखावत, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह, सीकर से स्वामी सुमेधानंद सरस्वती की सीट है।

Read More सीजीएसटी विसंगतियों को दूर करने के लिए विभाग ने व्यापारियों और कर सलाहकारों से किया संवाद 

इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी
25 में से 10 लोकसभा क्षेत्रों के लिए घोषणा नहीं की गई है जिनमें श्रीगंगानगर, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर शहर और ग्रामीण, करौली धौलपुर, राजसमंद, दौसा, टोंक सवाई माधोपुर और झुंझुनूं सीट है।

Read More मानसून की बारिश का दौर जारी, राजस्थान के 312 बांध हुए ओवरफ्लो

मंत्रियों की नहीं कटी टिकट
भाजपा की लिस्ट में मोदी सरकार में मंत्रियों की टिकट नहीं काटी गई है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को जोधपुर से, कानून मंत्री अर्जून राम मेघवाल को बीकानेर से, गृह राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को बाड़मेर से टिकट दी गई है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को भी मिली टिकट
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को उनकी चित्तौड़गढ़ सीट से दुबारा टिकट दिया गया हैं।

(खबर लगातार अपडेट की जा रही है)

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश