भारत जोड़ो यात्रा ने हमें हिम्मत दी, हमारा हौसला बुलन्द किया : कांग्रेस

भारत जोड़ो यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा ने हमें हिम्मत दी, हमारा हौसला बुलन्द किया : कांग्रेस

कांग्रेस ने कन्याकुमारी से कश्मीर के श्रीनगर तक के लिए दो साल पहले आज ही के दिन शुरु हुई भारत जोड़ो यात्रा को पार्टी के इतिहास में महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक लम्हा करार देते हुए कहा है कि इससे पार्टी की हिम्मत बंधी और उसके हौसले बुलंद हुए हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कन्याकुमारी से कश्मीर के श्रीनगर तक के लिए दो साल पहले आज ही के दिन शुरु हुई भारत जोड़ो यात्रा को पार्टी के इतिहास में महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक लम्हा करार देते हुए कहा है कि इससे पार्टी की हिम्मत बंधी और उसके हौसले बुलंद हुए हैं।

कांग्रेस ने कहा कि ऐतिहासिक लम्हा था जिसने हमें यकीन दिलाया कि सब ठीक हो जाएगा, जिसने हमें हिम्मत दी, हमारा हौसला बना और कहा- डरो मत।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा एक ऐतिहासिक जन-आंदोलन है, जो समाज को एकजुट करने का पर्याय बन गया है। श्री राहुल गांधी जी व हमारे भारत जोड़ो यात्रियों ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल जो दूरी तय की, उससे करोड़ों लोगों के दिलों में प्रेमभाव, आपसी सौहार्द और बंधुत्व की अभूतपूर्व जनचेतना जागृत हुई। भारत जोड़ो यात्रा की दूसरी वर्षगाँठ के अवसर पर मैं देशवासियों से केवल इतनी ही अपील करता हूँ कि संविधान और लोकतंत्र को संजोए रखने का संघर्ष जारी रखें।

उन्होंने कहा कि आर्थिक असमानताओं, महँगाई, बेरोजगारी, सामाजिक अन्याय, संविधान के विध्वंस, सत्ता के केंद्रीकरण के वास्तविक मुद्दों पर हमारा संघर्ष जारी है। न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के हमारे संवैधानिक मूल्यों को सुरक्षित रखने का संकल्प और मजबूत होना चाहिए। नफऱत और विभाजन के एजेंडे को हम कामयाब नहीं होने देंगे। मोहब्बत और इंसानियत की जीत निश्चित है। कांग्रेस पार्टी थमेगी नहीं, रुकेगी नहीं।  भारत माता की आवाज, हमारी आवाज है।

Read More एसएमएस स्टेडियम को 15 करोड़ रु. के यूडी टैक्स का नोटिस, कुर्की वारंट जारी करने की तैयारी

भारत जोड़ो यात्रा शुरु करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस यात्रा को याद करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने मुझे मौन का सौंदर्य सिखाया। जयकार करती भीड़ और नारों के बीच, मुझे शोर में शांत रहने और बगल वाले व्यक्ति पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने की शक्ति का एहसास हुआ। उस यात्रा के 145 दिनों में और उसके बाद के दो वर्षों में मैंने विविध पृष्ठभूमि के हजारों भारतीयों को सुना और उनकी हर बात मेरे लिए ज्ञान लेकर आई, मुझे नया सीखने को मिला। यात्रा ने साबित कर दिया कि भारतीय स्वाभाविक रूप से प्यार करने वाले लोग हैं। जब मैंने यह यात्रा शुरु की तो मैंने कहा था कि प्रेम नफरत पर विजय प्राप्त करेगा और आशा भय पर विजय प्राप्त करेगी, आज हमारा मिशन यह सुनिश्चित करना कि भारत माता की आवाज, प्रेम की आवाज देश के हर कोने में सुनाई दे।

Read More सचिन पायलट ने केन्द्र सरकार पर किया हमला, कहा- पूर्व सीएम के घर ईडी छापे ने किया राजनीतिक प्रतिशोध उजागर

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि दो साल पहले आज ही के दिन भारत जोड़ो यात्रा शुरु हुई थी- अनेकता में एकता के रंग लिए  करोड़ों भारतवासियों की तकलीफ की आवाज सुनने के लिए, आर्थिक अन्याय के विरुद्ध जागरूकता के लिए, नफरत के विरुद्ध प्रेम का संदेश देने के लिए, मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम देने के लिए, 140 करोड़ हिंदुस्तानियों को जोड़ने के लिए, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने के लिए, देशवासियों को ये यकीन दिलाने के लिए कि फूट डालो राज करो का ये दूसरा दौर भी चला जाएगा और हमारी एकजुटता, समरसता और सौहार्द ही हमें मजबूत बनाएगा। भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी जी का एक मिशन है देश को जोड़ने का- जो आज भी जारी है।

Read More इजरायल ने दक्षिणी सीरिया में पूर्व सैन्य स्थल पर किए हवाई हमले, वाहनों सहित 23 स्थलों को निशाना बनाया

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

अन्नपूर्णा रसोई जरूरी, क्या जनता की पुकार सुनेगी सरकार ? अन्नपूर्णा रसोई जरूरी, क्या जनता की पुकार सुनेगी सरकार ?
छीपाबड़ौद में इस योजना के तहत रसोई खोलने की अनुमति मिलती है, तो यह किसानों, मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए...
पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने पैसेंजर ट्रेन को किया हाईजैक, 20 यात्री बंधक, 6 सैनिकों की हत्या
जिला जयपुर प्रथम में शक्ति दिवस का आयोजन, बच्चों, किशोरी बालिकाओं और महिलाओं की हुई स्क्रीनिंग
स्टेट हाइवे-70 पर मौत की दरारें, फंसकर गिरे तो जान बचना मुश्किल 
जियोहॉटस्टार ने कन्नेडा के लिए परमिश वर्मा का जबर्दस्त एल्बम किया रिलीज
वायदा बाजार में नरमी के असर से चांदी 800 रुपए और सोना 300 रुपए सस्ता, बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चली 
करोड़ों के अकृषि ऋणों की वसूली की कार्य योजना तैयार, प्राथमिक भूमि विकास बैंकों को दी टास्क