गहलोत-पायलट समर्थकों में वार-पलटवार, मंत्री सुभाष गर्ग के ट्वीट पर वेदप्रकाश सोलंकी का जवाबी हमला
गहलोत और पायलट समर्थकों में सोशल मीडिया पर वार-पलटवार शुरू हो गया है। पायलट खेमे के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने गहलोत सरकार में तकनीक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग के उस ट्वीट पर जवाबी हमला किया है, जिसमें उन्होंने शायराना अंदाज में पायलट समर्थकों पर तंज कसा था। गर्ग ने बिना नाम लिए ट्वीट किया कि ये मौसम ही है ऐसा, आतुर हैं परिंदे घोंसले बदलने के लिए। गर्ग की तरह अब वेदप्रकाश सोलंकी ने बिना नाम लिए पलटवार किया है।
जयपुर। गहलोत और पायलट समर्थकों में सोशल मीडिया पर वार-पलटवार शुरू हो गया है। पायलट खेमे के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने गहलोत सरकार में तकनीक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग के उस ट्वीट पर जवाबी हमला किया है, जिसमें उन्होंने शायराना अंदाज में पायलट समर्थकों पर तंज कसा था। गर्ग ने बिना नाम लिए ट्वीट किया कि ये मौसम ही है ऐसा, आतुर हैं परिंदे घोंसले बदलने के लिए। गर्ग की तरह अब वेदप्रकाश सोलंकी ने बिना नाम लिए पलटवार किया है। सोलंकी ने ट्वीट किया कि कुछ परिंदे खुद का घोंसला कभी नहीं बनाते, वे दूसरों के बनाए घोंसलों पर ही कब्जा करते हैं। खुद का मतलब पूरा होते ही फिर उड़ जाते हैं, अगले सीजन में फिर किसी का घोंसला कब्जा लेते हैं। घना से भटके ये परिंदे प्यास बुझाने के लिए कभी हैंडपंप तो कभी पोखर में चोंच मारते नजर आते हैं।
उधर मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने वेदप्रकाश सोलंकी के ट्वीट करने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की बातों के सियासी कारण नहीं खोजने चाहिए। गर्ग ने अपने ट्वीट को लेकर कहा कि मैंने मौसम को लेकर ट्वीट किया है। गार्डन में बैठे रहते हैं तब कई बार विचार आते हैं, तो इस तरह के ट्वीट करता हूं। मेरा ट्वीट नेचर के प्रति था। पता नहीं लोग क्यों उसके सियासी कयास लगा रहे हैं। विश्वेंद्र सिंह हमारे लिए सम्मानीय हैं। गर्ग ने सोलंकी के आरोपों पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। गर्ग ने कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी कुछ भी कहने का अधिकार है। मंत्रिमंडल विस्तार का मामला आलाकमान और मुख्यमंत्री जाने। एससी-एसटी के साथ अगर नाइंसाफी हो रही है, तो मुख्यमंत्री को लिखित में बताएं कि क्या नाइंसाफी हो रही है।
Comment List