कुमार विश्वास की पत्नी और आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा से एसीबी ने की पूछताछ

कुमार विश्वास की पत्नी और आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा से एसीबी ने की पूछताछ

राजस्थान लोक सेवा आयोग से जुड़े ई.ओ. भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को यहां आयोग की सदस्य डॉ मंजू शर्मा से पूछताछ की।

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग से जुड़े ई.ओ. भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को यहां आयोग की सदस्य डॉ मंजू शर्मा से पूछताछ की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग की अधिशाषी अधिकारी ( ईओ) भर्ती परीक्षा में कथित लेन- देन के आरोपों के बाद जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मामले में तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में आयोग सदस्य डॉ मंजू शर्मा के बयान दर्ज करने बुधवार को ब्यूरो का दल अजमेर में आयोग मुख्यालय पहुंचा।

उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा के लिए डॉ मंजू शर्मा और डॉ संगीता आर्य पर आरोप लगाए गए हैं।

आरोपों में कितना तथ्यात्मक दम है, इसी बात की जांच की जा रही है, ब्यूरो दल ने मंगलवार को आयोग की सदस्य डॉ संगीता आर्य के बयान दर्ज किए थे। आज डॉ मंजू शर्मा के बयान दर्ज किए गए। आयोग में दोनों सदस्य की नियुक्ति पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में हुई थी। इनमें डॉ मंजू शर्मा, कवि कुमार विश्वास की पत्नी तथा डा. संगीता आर्य, राज्य के मुख्य सचिव रह चुके निरंजन आर्य की पत्नी हैं।

Read More जैसलमेर में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त

इस मामले में दोनों के नाम कांग्रेस नेता-घुमंतु जाति बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत की 15 जुलाई 2023 को गिरफ्तारी के बाद सामने आए ।

Read More मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत

बताया जा रहा है एसीबी मामले में अपने जयपुर मुख्यालय पर जल्द खुलासा करेगा।

Read More चांदी 500 रुपए और सोना 300 रुपए सस्ता

Post Comment

Comment List

Latest News