One Nation One Election पर कोविंद समिति की रिपोर्ट पेश, 32 दल एक साथ चुनाव के पक्ष में

समिति का गठन दो सितंबर 2023 को किया गया था

One Nation One Election पर कोविंद समिति की रिपोर्ट पेश, 32 दल एक साथ चुनाव के पक्ष में

कोविंद के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने राष्ट्रपति भवन में मुर्मु से भेंट कर उन्हें रिपोर्ट की एक प्रति प्रस्तुत की। 

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति ने एक देश, एक चुनाव-आकांक्षी भारत के लिए एकसाथ चुनाव महत्वपूर्ण विषय पर गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को अपनी 18,626 पृष्ठ की रिपोर्ट सौंप दी।

विधि मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, समिति को कुल 47 राजनीतिक दलों ने अपने सुझाव दिए हैं, जिनमें से 32 ने पूरे देश में सभी चुनाव एक साथ कराने की प्रस्ताव का समर्थन किया है।

कोविंद के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने राष्ट्रपति भवन में मुर्मु से भेंट कर उन्हें रिपोर्ट की एक प्रति प्रस्तुत की। 

इस अवसर पर गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी उपस्थित थे।

Read More फिजिक्सवाला कोचिंग की छात्रा सात दिन से लापता

समिति के सदस्यों में गृह मंत्री के अलावा, राज्य सभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद, 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप, वरिष्ठ विधिवेत्ता हरीश साल्वे और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी शामिल थे। मेघवाल समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य थे।

Read More हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के पास 221 करोड़ रुपए की संपत्ति, ओवैसी से हैं मुकाबला

डॉ नितेन चंद्रा को समिति के सचिव का कार्य सौंपा गया था। 

Read More टोयोटा फॉर्च्यूनर का लीडर एडिशन लाँच

समिति का गठन दो सितंबर 2023 को किया गया था। केन्द्रीय विधि मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, इसमें 191 दिनों में विभिन्न हितधारकों और विशेषज्ञों के साथ व्यापक विचार- विमर्श करके और विभिन्न शोध पत्रों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है।

Post Comment

Comment List

Latest News