Stock Market : कल की भारी गिरावट के बाद आज सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी

सेंसेक्स 335.39 अंक मजबूत होकर 73,097.28 अंक पर बंद हुआ

Stock Market : कल की भारी गिरावट के बाद आज सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी

विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, यूटिलिटीज, तेल एवं गैस और सर्विसेज समेत 19 समूहों में हुई लिवाली की बदौलत सेंसेक्स और निफ्टी पिछले दिवस की भारी गिरावट से उबरकर आज आधे प्रतिशत से अधिक की तेजी पर रहा।

मुंबई। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, यूटिलिटीज, तेल एवं गैस और सर्विसेज समेत 19 समूहों में हुई लिवाली की बदौलत सेंसेक्स और निफ्टी पिछले दिवस की भारी गिरावट से उबरकर आज आधे प्रतिशत से अधिक की तेजी पर रहा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 335.39 अंक मजबूत होकर 73,097.28 अंक पर बंद हुआ। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 148.95 अंक की तेजी के साथ 22,146.65 अंक पर रहा। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 2.28 प्रतिशत चढ़कर 38,446.46 अंक और स्मॉलकैप 3.11 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 41,907.12 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3958 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2722 में लिवाली जबकि 1153 में बिकवाली हुई वहीं 83 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 37 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 13 में गिरावट रही।

बीएसई के बैंकिंग समूह की 0.45 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 19 समूहों के तेजी का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 2.49, सीडी 1.59, ऊर्जा 2.36, एफएमसीजी 1.05, हेल्थकेयर 1.35, इंडस्ट्रियल्स 2.66, आईटी 2.23, दूरसंचार 3.81, यूटिलिटीज 3.38, ऑटो 1.07, कैपिटल गुड्स 2.00, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.00, धातु 1.38, तेल एवं गैस 3.11, पावर 2.93,  रियल्टी 0.59, टेक 2.21 और सर्विसेज सामह के शेयर 3.99 प्रतिशत चढ़ गए।

Read More आप ने दिल्ली के लोगों से की जेल का जवाब वोट से देने की अपील

विदेशी बाजारों का रुख मिश्रित रहा। इस दौरान हांगकांग का हैंगसेंग 0.71 और  चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.18 प्रतिशत उतर गया। साथ ही ब्रिटेन के एफ़टीएसई में भी गिरावट रही। वहीं, जर्मनी का डैक्स 0.23 और जापान के निक्केई में 0.29 प्रतिशत की तेजी रही।

Read More तेलंगाना में ढहा निर्माणाधीन पुल, टली जनहानि

 

Read More मोदी ने उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर गरीबों का हक मारा : राहुल

Post Comment

Comment List

Latest News