ईपीएफ का प्रवर्तन अधिकारी डेढ़ लाख की घूस के साथ गिरफ्तार

घर से नौ लाख रुपए नकद बरामद

ईपीएफ का प्रवर्तन अधिकारी डेढ़ लाख की घूस के साथ गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के प्रवर्तन अधिकारी को डेढ़ लाख रुपए की घूस के साथ गिरफ्तार किया है।

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के प्रवर्तन अधिकारी को डेढ़ लाख रुपए की घूस के साथ गिरफ्तार किया है। एसीबी ने घूसखोर के घर पर सर्च करने के बाद नौ लाख रुपए की नकदी बरामद कर ली है।  एसीबी के अनुसार जयपुर शहर द्वितीय इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि मेरी फर्म की पांच साल की इंसपेक्शन रिपोर्ट तैयार करने की एवज में प्रति वर्ष 50 हजार रुपए के हिसाब से प्रवर्तन अधिकारी ढाई लाख रुपए की घूस मांगकर परेशान कर रहा है। इस पर एसीबी के डीआईजी डॉ. रवि के सुपरविजन में एसीबी जयपुर शहर द्वितीय इकाई के एएसपी सुरेन्द्र सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद टीम ने आरोपी प्रवर्तन अधिकारी दीपक बड़जात्या को परिवादी से डेढ़ लाख रुपए की घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया। घूस की रकम में 60 हजार रुपए भारतीय मुद्रा और 90 हजार रुपए डमी नोट थे। इसके बाद एसीबी टीम ने आरोपी प्रवर्तन अधिकारी के मानसरोवर स्थित निवासी पर सर्च किया गया, यहां से नौ लाख रुपए नकद बरामद किए। 

Post Comment

Comment List

Latest News