नेशनल हाईवेज पर सफर होगा महंगा

प्रदेश में कुल 95 नेशनल हाईवेज के टोल प्लाजा है

नेशनल हाईवेज पर सफर होगा महंगा

चुनाव आचार संहिता के चलते MORTH को फैसला लेना है, MORTH से प्रस्ताव मंजूर हुआ तो 31 मार्च मध्यरात्रि से बढ़ी टोल दर लागू होंगी।

जयपुर। नेशनल हाईवेज पर सफर महंगा हों सकता है। अनुबंध शर्तों के मुताबिक टोल दरों में 10 से 30 रुपए तक वृद्धि प्रस्तावित है अर्थात कार, जीप व अन्य एलएमवी 10 रुपए, ट्रक, बस 20 रुपए, भार वाहन पर 30 रुपए तक की वृद्धि प्रस्तावित है।

चुनाव आचार संहिता के चलते MORTH को फैसला लेना है, MORTH से प्रस्ताव मंजूर हुआ तो 31 मार्च मध्यरात्रि से बढ़ी टोल दर लागू होंगी। प्रदेश में कुल 95 नेशनल हाईवेज के टोल प्लाजा है, जयपुर-सीकर, दिल्ली हाईवे के टोल की दर बढ़ सकती है, कुछ टोल प्लाजा पर एक जुलाई से टोल की दर बढ़ेंगी।

Post Comment

Comment List

Latest News