लोकसभा चुनाव में 76636 मतदाता अपने घर पर ही करेंगे मतदान

वंचित रह जाने पर दूसरा चरण होगा

लोकसभा चुनाव में 76636 मतदाता अपने घर पर ही करेंगे मतदान

पहले चरण के लिए होम वोटिंग की सुविधा शुरू होगी। यह सुविधा विकल्प के रूप में है। 

जयपुर। लोकसभा चुनाव में प्रदेश के 76,636 मतदाता अपने घर से ही मतदान करेंगे। इनमें 58 हजार 954 बुजुर्ग और 17 हजार 682 दिव्यांग शामिल हैं। इन सभी ने होम वोटिंग के लिए अपना पंजीकरण कराया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता के अनुसार पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में 36 हजार से ज्यादा मतदाता होम वोटिंग करेंगे। दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में 40 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा ली है। पहले चरण के लिए होम वोटिंग की सुविधा शुरू होगी। यह सुविधा विकल्प के रूप में है। 

इन्हें मिलती है होम वोटिंग सुविधा
लोकसभा चुनाव के लिए होम वोटिंग की सुविधा ऐसे मतदाताओं को मिलती है, जो 85 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों हों या 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता श्रेणी के विशेष योग्यजन हों। बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर होम वोटिंग की सुविधा के लिए योग्य मतदाताओं को इसके संबंध में जानकारी दी गई। पहले चरण में सीकर लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 4960 मतदाताओं ने होम वोटिंग विकल्प चुना है। होम वोटिंग के तहत प्रथम चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण होगा। 

होम वोटिंग के लिए 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 36 हजार 558 पात्र मतदाताओं के फॉर्म स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 27 हजार 524 वरिष्ठ नागरिक और नौ हजार 306 दिव्यांग शामिल हैं। निर्वाचन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रथम चरण में लोकसभा क्षेत्र गंगानगर में 3430, बीकानेर में 3695, चूरू में 4058, झुंझुनूं में 3158, सीकर में 4909, जयपुर ग्रामीण में 3969,  जयपुर में 3632, अलवर में दो हजार, भरतपुर में 1598, करौली-धौलपुर में 2125, दौसा में 2454, नागौर में 1558 मतदाता अपने घर से मतदान करेंगे। 

चुनाव का दूसरा चरण 
दूसरे चरण में संसदीय क्षेत्र बाड़मेर में सबसे ज्यादा  5135 मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा ली है। दूसरे चरण में होम वोटिंग के लिए मतदान प्रक्रिया चलेगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा दौर होगा। दूसरे चरण में लोकसभा क्षेत्र टोंक-सवाई माधोपुर में 2695, अजमेर में 3036, पाली में 3801, जोधपुर में2842, बाड़मेर में 5135, जालौर में 3460, बांसवाड़ा में 1832, चित्तौड़गढ़ में  3759, राजसमंद में 2283, कोटा में 2751 और लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां में 2667 मतदाता अपने घर से मतदान करेंगे। 

Read More गूगल मैप ने फिर कराया हादसा, नहर में गिरी कार

 

Read More अपने ही नेताओं को श्रद्धांजलि देना भूले कांग्रेसी, बड़े नेताओं की रही गैर मौजूदगी

Tags: election

Post Comment

Comment List

Latest News

'द रैबिट हाउस' का ट्रेलर रिलीज, 21 इंटरनेशनल अवॉर्ड्स जीतकर दर्शकों को आकर्षित कर चुकी है फिल्म 'द रैबिट हाउस' का ट्रेलर रिलीज, 21 इंटरनेशनल अवॉर्ड्स जीतकर दर्शकों को आकर्षित कर चुकी है फिल्म
मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे उतने ही गर्मजोशी से स्वीकार करेंगे जैसे हमारी टीम ने इसे किया है।
उद्यान के झूलों में झूल रहा खतरा
कर्नाटक : समायरा हुल्लूर ने बाधाओं को तोड़ते हुए रचा इतिहास, सबसे कम उम्र की बनी पायलट
25 महीने बाद पिंजरे से आजाद हुआ नर शावक
अपने ही नेताओं को श्रद्धांजलि देना भूले कांग्रेसी, बड़े नेताओं की रही गैर मौजूदगी
देर रात छात्र नेता के घर पहुंची पुलिस, किरोड़ी मीना और सीआई के बीच नोंक-झोंक
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जाने कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक